एटीएम में एडीएम के ड्राइबर व चपरासी से मारपीट

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 11:14 PM (IST)
एटीएम में एडीएम के ड्राइबर व चपरासी से मारपीट

सम्भल। एटीएम से रुपये निकालने गये एडीएम के ड्राइबर और कार्यालय के चपरासी के साथ दो युवकों ने बुरी तरह मारपीट की और एक हजार रुपये गले से लाकेट छीन कर भाग गये। दिन दहाड़े हुई वारदात से हड़कम्प गया और आनन-फानन में एटीएम में लगे सीसी कैमरे से मारपीट करने वालों की शिनाख्त पुलिस ने करनी शुरु कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला हल्लू सराय निवासी प्रकाश चद्र का बेटा बब्लू अपर जिलाधिकारी डा. एसएन सिंह की गाड़ी का चालक है। जबकि जनपद आगरा के थाना सिंकदरा अंतर्गत गांव रुनकता निवासी शिव दलाल का बेटा नरेंद्र कुमार वैसे नगर पालिका में सफाई कर्मी है। फिलहाल नरेन्द्र एडीएम कार्यालय में अटैच है। शनिवार को दो बजे नरेन्द्र और बबलू चंदौसी चौराहे पर पेट्रोल पम्प पर लगे एटीएम से रुपये निकालने गये। नरेन्द्र ने रुपये निकालने के लिए एटीएम कार्ड मशीन में डालकर पैसा निकाला। तभी दो युवक एटीएम के अंदर आ गये। उन्होंने नरेन्द्र की पैसा निकालने वाली पर्ची बिना निकले ही पैसा निकालने के लिए उसे पीछे हटा दिया। इसी बात पर दोनों में विवाद के बाद मारपीट हुई। जिसमें नरेन्द्र से एक हजार और बबलू के गले से लाकेट छीनकर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एटीएम में लगे सीसी टीबी कैमरे से मारपीट करने वाले युवकों की पहचान करायी। कोतवाल वीपी सिंह वालियान ने बताया कि नरेन्द्र और बबूल के साथ मारपीट हुई लेकिन पैसा व लाकेट छीनने की बात झूठी है। रिपोर्ट दर्ज कर मारपीट करने वालों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी