112 नई ग्राम पंचायतों को मिली मंजूरी, अब ली जाएंगी आपत्तियां

बहजोई शासन की ओर से जारी किए गए जिले की ग्राम पंचायतों के नए परिसीमन के अंतर्गत अब 112 नइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 12:24 AM (IST)
112 नई ग्राम पंचायतों को मिली मंजूरी, अब ली जाएंगी आपत्तियां
112 नई ग्राम पंचायतों को मिली मंजूरी, अब ली जाएंगी आपत्तियां

बहजोई: शासन की ओर से जारी किए गए जिले की ग्राम पंचायतों के नए परिसीमन के अंतर्गत अब 112 नई ग्राम पंचायतों का गठन होगा। इसके लिए ब्लॉक स्तरीय सत्यापन के बाद जिला स्तरीय कमेटी ने अंतिम मुहर लगा दी है। प्रस्ताव को शासन को भेजने से पहले अब आपत्तियां ली जाएंगी।

विदित रहे कि वर्तमान में जिले के आठ विकासखंड क्षेत्रों में कुल 556 ग्राम पंचायत अस्तित्व में हैं। पूर्व के पंचायत चुनाव के दौरान वर्ष 2014 में होने वाले परिसीमन को राज्य सरकार की ओर से सीमा विवाद के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व जिले की ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए राज सरकार की ओर से शासनादेश जारी किया गया। जिसमें 20 नवंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर नई ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए कुल 301 प्रस्ताव आए थे, जिसमें 24 नवंबर तक ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा तहसील के एसडीएम की निगरानी में प्रस्तावों का सत्यापन कराया जाना था। ब्लॉक स्तर पर होने के बाद 25 नवंबर को सभी ब्लॉक से डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष नई पंचायतों के गठन के लिए कुल 112 प्रस्ताव आए, जिन पर समिति की ओर से अनंतिम मोहर लगा दी गई। जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि कमेटी की ओर से 112 नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए मंजूरी दी गई है जबकि 556 ग्राम पंचायतों पहले से अस्तित्व में है। इस प्रकार ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 668 हो जाएगी अब दो दिसंबर तक इन पंचायतों के गठन पर आपत्तियां दायर की जा सकती है। जिसके बाद अंतिम सूची राज्य सरकार को प्रेषित की जाएगी और नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आ जाएंगी, जिन पर पंचायत चुनाव में नए प्रधान का चुनाव होगा।

--------

विवरण-

पंचायत का नाम-पूर्व में-नई पंचायत-कुल संख्या बनिया खेड़ा 73 - 06- 79

संभल 83 - 18- 101

असमोली 77 - 15- 92

रजपुरा। 67 - 13- 80

गुन्नौर 58 - 12- 70

पवांसा 82 - 22- 104

जुनावई। 59 - 12- 71

बहजोई 58 - 14 - 72

------------------------------------------

कुल संख्या- 556- 112- 668

----------

chat bot
आपका साथी