चोर करेट चुराते सब्जी विक्रेता ने पकड़ा

नानौता नगर के मोहल्ला शेखजादगान निवासी जिदा कुरैशी की गंगोह रोड सीएचसी के निकट सब्जी की दुकान है। सब्जी विक्रेता के अनुसार पिछले लगभग डेढ़ सप्ताह से लगातार उसकी दुकान से सब्जी से भरे करेटो की चोरी हो रही थी। अब त हजारों रुपए की चोरी हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 07:16 PM (IST)
चोर करेट चुराते सब्जी विक्रेता ने पकड़ा
चोर करेट चुराते सब्जी विक्रेता ने पकड़ा

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता नगर के मोहल्ला शेखजादगान निवासी जिदा कुरैशी की गंगोह रोड सीएचसी के निकट सब्जी की दुकान है। सब्जी विक्रेता के अनुसार पिछले लगभग डेढ़ सप्ताह से लगातार उसकी दुकान से सब्जी से भरे करेटो की चोरी हो रही थी। अब तक हजारों रुपए की चोरी हो चुकी है। चोरी की घटनाओं को लेकर वह बहुत परेशान था। पीड़ित के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 5:00 बजे रेहड़ा लेकर एक चोर आया और उसने इधर उधर देखकर दुकान में सब्जी के ऊपर ढकी हुई प्लास्टिक की पल्ली को खोलकर जैसे ही सब्जी से भरे करेट उठाकर रेहडा में रखने लगा तो उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसकी जानकारी मिलने पर आरोपित चोर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सभी के सामने उसकी जमकर धुनाई की तथा भविष्य में ऐसी किसी घटना को नहीं करने की कसम खाते हुए क्षमा याचना की। आरोपित मित्रगढ़ रोड निवासी कालोनी का बताया जाता है। समाचार लिखे जाने तक गणमान्य लोगों द्वारा मामले को निपटाए जाने का प्रयास किया जा रहा था।

---------

शराब के जखीरे के साथ पकड़े जिला बदर

नानौता : पुलिस ने जिला बदर घोषित अभियुक्तों को अवैध शराब जखीरे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष सौबीर नागर ने बताया कि पूर्व में जिला बदर घोषित क्षेत्र के गांव सोनाअर्जुनपुर निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र तेजपाल को गांव के निकट से ही अरुणाचल राज्य मार्का के 45 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ धारा 10 यूपी गुंडा एक्ट के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी