मानक विपरीत ट्रैक्टर ट्रालियों पर नहीं लग पाई रोक

सहारनपुर :कृषि वाहन के रूप में इस्तेमाल में लाई जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों का व्यावसायिक उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 09:59 PM (IST)
मानक विपरीत ट्रैक्टर ट्रालियों पर नहीं लग पाई रोक
मानक विपरीत ट्रैक्टर ट्रालियों पर नहीं लग पाई रोक

सहारनपुर :कृषि वाहन के रूप में इस्तेमाल में लाई जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों का व्यावसायिक उपयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिससे न केवल हादसे बढ़े हैं, बल्कि ट्रालियों के निर्माण में मानकों को दरकिनार तथा ओवरलो¨डग से करोड़ों की सड़कें भी बर्बाद हो रही हैं।

जिले में पिछले काफी समय से दर्जनभर से अधिक फैक्ट्रियों में ट्रैक्टर-ट्रालियों का निर्माण व प्रत्येक गांव में प्रयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है। मानकों को दरकिनार कर बनाई इन ट्रालियों में खनन और पोपलर की लकड़ी व अन्य व्यावसायिक कार्यो में किया जा रहा है। यही नहीं माल लो¨डग के लिए ट्रालियों को मानक से कई फुट ऊंचा बनवाकर मिट्टी तक ढोई जा रही है। अक्सर ऐसी ट्रैक्टर-ट्रालियां हादसों का सबब बन रही हैं। रोजाना सैकड़ों मानक विपरीत संचालित ट्रैक्टर ट्रालियां कामर्शियल कार्यो में लगी देखी जा सकती हैं। ट्रैक्टर मालिकों ने नियमों को ताक पर रखकर ट्रालियों की ऊंचाई आठ फुट तक करवा दीं तथा इन ट्रालियों में क्षमता से ज्यादा माल ढोने से हादसे हो रहे हैं। दस हजार में मात्र 2960 ही पंजीकृत

जिले में दस हजार से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियां सड़कों पर दौड़ रही हैं, जबकि परिवहन विभाग में करीब 2960 ही पंजीकृत हैं। ट्रालों की संख्या मात्र 461 के करीब बताई जाती है। ज्यादातर ट्रैक्टर ट्रालियां को पंजीकृत नहीं कराया गया। खास बात यह है कि इन ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों पर डीएल तक नहीं है। यह बात हाल ही में हुई जांच में पता चली। ये हैं ट्रालियों के मानक

परिवहन एक्ट में ट्राली की लंबाई-चौड़ाई के मानक हैं, पर लोग मनमाने तरीके से ट्रालियां बनवा रहे हैं। इसमें ट्रेलर की लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 1.5 मीटर और ऊंचाई 2.25 मीटर तय है। इसके अलावा प्रत्येक ट्राली पर राज्य कोड, पंजीयन अधिकारी कोड, निर्माण का वर्ष, पंजीयन का समय, क्रमांक को प्रदर्शित करने का नियम है, लेकिन यह नियम-कानून केवल फाइलों तक ही सिमटे हैं। हाल में ही ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान में अनेक ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ी गई, जिन पर ओवरलो¨डग की कार्रवाई तो हुई लेकिन मानक विपरीत पाए जाने पर कोई अतिरिक्त कार्रवाई नहीं हुई, उधर ट्रैफिक पुलिस भी इनके संचालन पर कोई अंकुश नहीं लगा रही। --------

इनका कहना है.

ओवरलोड वाहनों के दौरान अनेक ट्रैक्टर ट्रालियां भी पकड़ में आई थी बिना पंजीकरण के इनका कामर्शियल तथा ओवरलो¨डग में इस्तेमाल हो रहा था। मानक विपरीत ट्रालियों के विरुद्ध शीघ्र ही विशेष अभियान चलाया जायेगा।

-एलके मिश्र, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, सहारनपुर।

chat bot
आपका साथी