बच्चों से कराई जा रही स्कूल की सफाई

अंबेहटा में गंगोह ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रंढेडी स्थित राजकीय हाई स्कूल में छात्रों से अध्यापक सफाई करा रहे हैं। राजकीय जूनियर हाई स्कूल के भवन का निर्माण कई महीने पहले पूर्ण हो गया था कितु विभाग को हैंडओवर न होने के कारण स्कूल बंद था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:12 AM (IST)
बच्चों से कराई जा रही स्कूल की सफाई
बच्चों से कराई जा रही स्कूल की सफाई

सहारनपुर, जेएनएन। अंबेहटा में गंगोह ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रंढेडी स्थित राजकीय हाई स्कूल में छात्रों से अध्यापक सफाई करा रहे हैं। राजकीय जूनियर हाई स्कूल के भवन का निर्माण कई महीने पहले पूर्ण हो गया था, कितु विभाग को हैंडओवर न होने के कारण स्कूल बंद था। एक सप्ताह पूर्व ही शिक्षा विभाग को भवन हैंड ओवर हुआ है, जिसमें 2 अध्यापकों की अस्थाई नियुक्ति भी की गई। स्कूल मे कक्षा 9 व 10 में 53 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। लंबे समय से भवन बंद होने के कारण आसपास झाडिय़ा व पेड़ उग गए थे, जिनके सफाई छात्रों से कराई जा रही है। भवन के सभी कमरों मे ताले लगे हैं। मात्र एक कमरा ही खुला मिला। इस संबंध में अध्यापक श्रवण कुमार ने बताया कि विभाग ने कोई स्वीपर नहीं दिया है, जबकि कार्यवाहक प्रधानाचार्या विरेन्द्र कुमार का कहना है कि बच्चों से सफाई नहीं करायी बल्कि उन्होंने स्वयं की है। अभिभावकों का कहना है कि सत्र पूरा होने को है और बच्चों से तीन दिन से लगातार सफाई करायी जा रही है, जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी