रोटरी क्लब द्वारा सुर-संगम का आयोजन

गंगोह में रोटरी क्लब द्वारा संगीत संध्या सुर-संगम का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत देश भक्ति गीतों ने उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:14 PM (IST)
रोटरी क्लब द्वारा सुर-संगम का आयोजन
रोटरी क्लब द्वारा सुर-संगम का आयोजन

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में रोटरी क्लब द्वारा संगीत संध्या सुर-संगम का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत देश भक्ति गीतों ने उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का आरंभ सांसद प्रदीप चौधरी, रोटरी एजी जोन 10 कुलदीप सिंह व रोटरी अध्यक्ष डा. विनीत अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। सांसद ने नगर व क्षेत्र की प्रतिभा को संगीत से जोड़ कर देश स्तर पर आगे बढाने हेतु रोटरी क्लब अच्छा कार्य कर सकता है। सुर-संगम प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियों ने अपनी आवाज के जादू में उपस्थित जन समुदाय को बांध लिया। देशभक्ति के नग्मों ने वातावरण को सुंदर बना दिया। निर्णायक मण्डल में शामिल रोटरी सदस्य राजेश गोयल, डा. निर्मल जैन व संदीप जैन ने सचिन गर्ग को प्रथम, शिवांगी गर्ग को द्वितीय व विजय जिदल को तृतीय घोषित किया। रोटरी क्लब गंगोह की पत्रिका उदय के मुख पृष्ठ का विमोचन भी प्रदीप चौधरी अध्यक्ष डा. विनीत, सम्पादक डा. अमित गर्ग व सहसंपादक विकास सिघल द्वारा किया गया। देश भर में चल रहे अमृत महोत्सव की कड़ी में राष्ट्रभक्तों को समर्पित व उनकी वीर गाथाओं से जुड़े संस्मरण भी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किये गये। सुर-संगम का संयोजन मुकेश गुप्ता ने किया व संचालन डा.अमित गर्ग व ड़ा. नरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मनीष गोयल, डॉ. मनोज जैन, नरेंद्र तायल, प्रमोद गोयल, नितिन तायल, अनिल बंसल, सचिन गोयल, शुभम गुप्ता आदि का योगदान रहा।

शाहजहांपुर चौकी पर हुई 153 वाहनों की नीलामी

सरसावा: एसएसपी के निर्देश पर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना के माल निस्तारण अभियान के अंतर्गत सीओ नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष के नेतृत्व में न्यायालय के आदेश पर शाहजहांपुर चौकी पर कुल 153 वाहन जिसमें 128 दुपहिया शेष 25 चौपहिया वाहनों की जीएसटी समेत 30 लाख दस हजार एक सौ अस्सी रूपए में नीलामी की गई।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन मे न्यायालय के आदेश पर थाना प्रांगण में खड़े 2005 से 2020 के मध्य दाखिल माल मुकदमाती, एमवी एक्ट तथा लावारिस के कुल 153 वाहन, जिसमें 128 दुपहिया तथा 25 चौपाया वाहनों की 25 लाख 51 हजार, जिसमें जीएसटी लगाकर 30 लाख दस हजार एक सौ अस्सी रुपये की नीलामी अधिकतम बोलीदाता शाबान पुत्र तैयब निवासी देवबंद के नाम की गई।

इस मौके पर एसडीएम नकुड़ अजय कुमार अंबषत, सीओ नकुड़ अरविद पुंडीर, आर आई टेक्निकल अमित सैनी तथा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी