दो दिवसीय खेल महोत्सव का रंगारंग आगाज

केएलजी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोटर्स इवेंट का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग आगाज हुआ। खेलों में छह स्कूलों के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:02 PM (IST)
दो दिवसीय खेल महोत्सव का रंगारंग आगाज
दो दिवसीय खेल महोत्सव का रंगारंग आगाज

सहारनपुर: केएलजी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोटर्स इवेंट का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग आगाज हुआ। खेलों में छह स्कूलों के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।

अंबाला रोड स्थित स्कूल में मुख्य अतिथि सेक्रेटरी ऑफ स्पोर्ट एसोसिएशन एके गुप्ता, उद्यमी केएल अरोड़ा, अनुज बंसल, स्माल वंडर स्कूल की प्रधानाचार्या सविता मखीजा ने गुब्बारे उड़ाकर किया। अतिथियों का खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट से स्वागत किया। उप प्रधानाचार्य कविता गुलाटी ने अतिथियों का परिचय कराया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार अवस्थी व प्रबंधक यतेन्द्र कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। बच्चों ने सामूहिक गीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से तालियां बटोरी। खेलों में एसडीवी कान्वेंट, गुरुकुल एजुकेशन व‌र्ल्ड, प्रज्ञान स्थली, जनसेवा स्कूल, स्माल वंडर स्कूल के खिलाड़ियों ने सेक रेस, बास्केट बॉल, हॉकी, मेडिसन बॉल थ्रो, थ्री लैग रेस में भागीदारी की। विजेताओं को शनिवार को प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार दिए जाएंगे। संचालन हर्ष गोयल, संजना, आयुषी व वंशिका त्यागी ने किया।

chat bot
आपका साथी