शारीरिक दूरी का कराया जाए पालन: एसडीएम

सहारनपुर जेएनएन। कोविड-19 के दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए नगर पालिका सभागा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 11:13 PM (IST)
शारीरिक दूरी का कराया जाए पालन: एसडीएम
शारीरिक दूरी का कराया जाए पालन: एसडीएम

सहारनपुर जेएनएन। कोविड-19 के दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए नगर पालिका सभागार में पालिका सभासदों को संबोधित करते हुए एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पालिका सभासद मोहल्ला निगरानी समिति के माध्यम से शारीरिक दूरी का पालन कराएं। प्रत्येक वार्ड के सभासद अपने यहां यह सुनिश्चित कराएं की छोटी-छोटी दुकानों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। उन्होंने कहा मोहल्ले वालों सूची बना लें उनके यहां 60 साल से ऊपर के कितने बुजुर्ग हैं और उनकी पूर्ण तरह देखभाल कराई जाए। एसडीएम ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान और शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के सभासद अपने-अपने क्षेत्रों में शारीरिक दूरी का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करें। इसके बाद एसडीएम ने कोतवाली पुलिस के साथ नगर के बाजार का भ्रमण किया। बिना मास्क लगाए समान बेच रहे 10 दुकानदारों से पांच हजार का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा भविष्य में अगर कोई भी दुकानदार बिना मास्क या अपने यहां अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्र करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मोमोज की दुकान पर भीड़ लगाए खड़े ठेला चालक को भी एसडीएम ने जमकर लताड़ चलाते हुए सात दिनों तक उसके दुकान पर प्रतिबंध लगा दिया। इस दौरान तहसीलदार कमलेश कुमार ,प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी