प्रदर्शित मॉडलों में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा उजागर

सहारनपुर: बाल वैज्ञानिकों ने स्मार्ट सिटी की परिकल्पना कर महानगर में मेट्रो ट्रेन चलाने का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Nov 2017 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 14 Nov 2017 10:50 PM (IST)
प्रदर्शित मॉडलों में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा उजागर
प्रदर्शित मॉडलों में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा उजागर

सहारनपुर: बाल वैज्ञानिकों ने स्मार्ट सिटी की परिकल्पना कर महानगर में मेट्रो ट्रेन चलाने का मॉडल प्रस्तुत किया। साथ ही यातायात में सुधार के लिए पार्किग की व्यवस्था की वैज्ञानिक सोच ने अतिथियों पर अमिट छाप छोड़ी।

मंगलवार को पेपर मिल रोड स्थित सहारनपुर पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य सुधीर जोशी के निर्देशन में साइंस एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी के दूसरे दिन रेनबो स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक पहुंचे। स्मार्ट सिटी के मॉडल में सिमरन, वर्तिका, अंकित व मनीषा ने मेट्रो ट्रेन को चलाकर दिखाया। स्मार्ट पार्किंग के मॉडल में अंशिका व राहुल ने पार्किंग की समस्या के समाधान के उपाए सुझाए। आधुनिक रेलवे स्टेशन के मॉडल में पंकज वर्मा व आकाश ने दुर्घटना रोकने के लिए आटोमैटिक रेल फाटक को दर्शाया। शारीरिक संरचना के मॉडल में शिखा शर्मा व अक्षमा गर्ग ने अहम जानकारी दी। शिवानी, रितिक व हर्षल देव का मॉडल भी सराहा गया। प्रधानाचार्य सुधीर जोशी ने प्रदर्शनी को स्व. राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित किया।

हाइड्रोलिक क्रेन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के मॉडल आकर्षण

खालसा पब्लिक स्कूल देहरादून रोड पर हस्तकला व विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व विधायक राजीव गुंबर, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान, प्रबंधक जसबीर ¨सह बजाज व प्रधानाचार्या ¨डपल बजाज ने स्कूल में पौधरोपण से किया। मॉडल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट-भानू, मुबश्शिर, साजिद, स्मार्ट सिटी-अनमोल यादव, वाटर रिसाइकल-मुस्कान, काशिफा, अनम, खुशी, लक्ष्मी, साजिद, डैम प्रोजेक्ट-वंदना, तनुश्री, जिया, अनुराधा, सिमरन, आदित्य, सोहेल, इगलो हाऊ-रश्मि, अदिति, मैंटल हॉस्पिटल-सिमरन, अनम, हवा महल-शहरीन, वैक्यूम क्लीनर-हर्षित सैनी, दीपांक, अभिषेक, आयुष, मोहसीन, हिमांशु के मॉडल सराहे गए। प्रधानाचार्य ¨डपल बजाज ने कहा कि बच्चों ने मॉडल्स के माध्यम से वैज्ञानिक प्रतिभा दर्शाया है। निश्चित रूप से ये बच्चे स्कूल व जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। इस दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी