मिर्जापुर में संत रविदास की शोभायात्रा निकाली

बेहट कस्बे के मिर्जापुर में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई है। सवेरे समारोह के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी महमूद अली ने फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:46 PM (IST)
मिर्जापुर में संत रविदास की शोभायात्रा निकाली
मिर्जापुर में संत रविदास की शोभायात्रा निकाली

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट कस्बे के मिर्जापुर में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई है। सवेरे समारोह के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी महमूद अली ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर एमएलसी महमूद अली ने कहा कि संत रविदास ने समाज को ऐसी दिशा देने का काम किया है, जिससे समाज में समानता और भाईचारा मजबूत रहे। इस दौरान शोभायात्रा में देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां सम्मिलित की गई थी। समारोह एवं शोभायात्रा में रामी सिंह, रवि कुमार, सोनू कुमार, धर्मबीर, बाली सिंह, राहुल कुमार, धीर सिंह, जयपाल सिंह, मांगेराम, काका वाल्मीकि, विनय कुमार, मनोज धर्म सिंह, श्रीचंद, नाथीराम, राजेश, संजीत, बिरजेश आदि लोग मौजूद रहे। सी-107,108

गागलहेड़ी: कस्बे में भी शुक्रवार को गुरु रविदास जयंती मनाई गई, जिसके उपलक्ष्य में बैंडबाजों के साथ भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ने किया। शोभायात्रा में सुसज्जित झांकियां, पंजाब के मोर बीन बैंड व कस्बे का मास्टर बैंड आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहे। यात्रा मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। क्षेत्र के हरोड़ा व चौराखुर्द में भी शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सुरजीत सिंह, श्यामबीर चौधरी, जोगेन्द्र कुमार जोगा, भूषण, सुखबीर, अनिल कुमार, मोहन लाल, सुमित यादव, डा नरेश, भोपाल, कर्मसिह,मांगेराम ठेकेदार, जाहरू सिंह समेत ग्रामीण मौजूद रहे। ---------

सी-109

तीतरो: कस्बे में भी जयंती की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सतीवाला मार्ग स्थित मंदिर से शुरू होकर होली चौक, मोहल्ला महाजनान, पुराना बस स्टैंड, मुख्य बाजार, सोसायटी मार्ग, कर्णताल होते रविदास मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस से पूर्व सुबह के समय यज्ञ हरपाल सिंह और तेजपाल बौद्ध ने संपन्न कराया। मुख्य अतिथि समाज सेवी अरविद वर्मा और मुख्य यजमान महेंद्र सिंह रहे। ------------

सी-110,

खेड़ा अफगान में भी बैंडबाजे संग शोभायात्रा

खेड़ा अफगान: नकुड़ विकास खंड के गांव बांदूखेड़ी स्थित संत रविदास मंदिर में आज प्रात: हवन-यज्ञ हुआ, जिसके बाद निकली गई शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीण बांदूखेड़ी ने फीता काटकर किया। सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन की ओर से बारह हजार एक सौ रुपये मंदिर निर्माण के लिए दिए गए। शोभायात्रा संत रविदास मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: संत रविदास मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

------------

नकुड़: श्री रविदास कमेटी ने टाबर गांव में रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम में कईं धार्मिक व सांस्कृतिक झांकी भी निकाली गई। शोभायात्रा गांव के रविदास मंदिर से आरंभ हुई और गांव के मुख्य धार्मिक स्थलों से होकर गांव की गलियों से शांतिपूर्वक निकली। सहयोग करने वालों में श्री रविदास कमेटी के अध्यक्ष धूम सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश, बिरमपाल, जसमेर, धर्मपाल, राजेश, धर्मेंद्र आदि आदि रहे। -----------

सी-119,

नागल: गांव भाटखेड़ी में निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह सैनी एवं रामपाल सिंह गौतम तथा शिवदयाल सिंह कश्यप ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। भाजपा नेता मान सिंह सैनी ने कहा कि हमें संत रविदास के आदर्शों का अनुसरण करना होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडी गौतम, सोमपाल सैनी, बबलू प्रधान, विजय कुमार, रामेश्वर, काला, पप्पू ,जयदेव, हरि सिंह, प्रकाश ,अजब सिंह ,अनुज कुमार, नत्थू सिंह, सोमबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी