पराली चलाने पर एक के खिलाफ मुकदमा, दो की भेजी रिपोर्ट

नकुड़ क्षेत्र में पराली जलाने पर तहसील नकुड़ प्रशासन ने एक किसान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:11 AM (IST)
पराली चलाने पर एक के खिलाफ मुकदमा, दो की भेजी रिपोर्ट
पराली चलाने पर एक के खिलाफ मुकदमा, दो की भेजी रिपोर्ट

सहारनपुर, जेएनएन। नकुड़ क्षेत्र में पराली जलाने पर तहसील नकुड़ प्रशासन ने एक किसान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

बुधवार को तहसीलदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गांव बाकर माजरा में एक किसान द्वारा पराली जलाए जाने की सूचना मिली। जांच के बाद गांव के किसान घसीटू के विरुद्ध करीब छह बीघा कृषि भूमि पर पराली जलाने पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उधर एसडीएम बेहट देवेंद्र पांडे के अनुसार तहसील के गांव कालूवाला जहानपुर दक्षिणी उर्फ सतपुरा में दो किसानों ने अपने खेतों में गन्ने की पत्ती जलाई। इनके खिलाफ एनजीटी अधिनियम की धारा 26 व 5 नवंबर को जारी शासनादेश के क्रम में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उप निदेशक कृषि सहारनपुर को इसकी आख्या प्रेषित कर दी गई है। ग्राम प्रधान संजय सैनी को भी मौके पर ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तहसील बेहट में अभी तक 16 प्रकरणों में कार्रवाई की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी