विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीजी पायस इंटर कालेज में सेवा भारती द्वारा एकल अभियान अंतर्गत संचालित एकांतवास सेवा केंद्र में हवन पूजन का आयोजन किया गया व कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण कर प्रकृति को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने का संकल्प लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 11:32 PM (IST)
विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह किया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह किया पौधारोपण

सहारनपुर, जेएनएन। विश्व पर्यावरण दिवस पर पीजी पायस इंटर कालेज में सेवा भारती द्वारा एकल अभियान अंतर्गत संचालित एकांतवास सेवा केंद्र में हवन पूजन का आयोजन किया गया व कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण कर प्रकृति को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने का संकल्प लिया गया। अंचल उपाध्यक्ष पंकज गर्ग ने कहा कि पर्यावरण में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस अभियान की स्थापना की गई। प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से युक्त वातावरण में सकारात्मक बदलावों को लाने के लिए देश के नागरिक के रुप में किसी भी देश के युवा सबसे बड़ी उम्मीद है। प्रत्येक नागरिक को कम से एक पेड़ अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने जीवन में अवश्य लगाना चाहिए। अभियान प्रमुख कोमल गतिविधि प्रमुख सबल सिंह कालेज प्रधानाचार्य मनोज कुमार, कुलदीप रवि मोनी तोमर आदि उपस्थित रहे। ------

गागलहेड़ी: विश्व पर्यावरण दिवस पर हिडन नदी तट पर वन विभाग के अधिकारियों व ग्राम प्रधान फरमान अली ने पीपल का पौधा रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पीपल, अमरूद, बरगद, आम,शीशम व आंवला आदि के कुल 55 पौधे रोपित किए गए। वन क्षेत्रीय अधिकारी उमेश चंद शर्मा ने कहा कि पीपल का पेड़ सबसे अधिक आक्सीजन देता है। वर्तमान समय में पीपल के पेड़ लगाए जाने की सर्वाधिक आवश्यकता है। उन्होंने सभी से एक एक पेड़ लगाने की अपील की। इस दौरान वन दरोगा विक्रम सिंह यादव, रामखिलाडी, सुनील चौरसिया, प्रेमशंकर तिवारी, दुर्वेश कुमार, देवेंद्र, शशिकांत आदि मौजूद रहे।

चिलकाना : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 49 वां जन्मदिन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण दिवस के रूप मे मनाते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पौधारोपण किया। इससे पूर्व हिदू युवा वाहिनी के जिला सह प्रभारी डा. कुलदीप चौधरी के नेतृत्व मे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु की कामना कर पौधारोपण किया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओ ने स्वास्थ्य केंद्र मे आये सभी मरीजों को फल और मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव करने सम्बंधी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला सह प्रभारी डा. कुलदीप चौधरी, मंडल महामंत्री निशांक जैन, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शादीराम सैनी, राजू सैनी, मोंटू जैन, विनय गुप्ता, रमेश कश्यप, रजत सैनी, नोनी कालरा, नगर प्रभारी जोनी सैनी, अर्जुन सिंह, हिमांशु रोहिला, सागर माहेश्वरी, आदि रहे।

-------------------- संवाद सूत्र तीतरों : शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन और उसके कर्ता-धर्ता इसको मनाने में उदासीन रहे, मामूली बातों पर अपनी राय देने वाले कथित समाज सुधारक पर्यावरण दिवस जैसे महत्वपूर्ण पर्व को भूल बैठे। उधर कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी विशाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने वहां के परिसर में पौधे लगा कर उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया, इस मौके पर उप निरीक्षक लोकेंद्र राणा ,बलवान सिंह, प्रदीप चौधरी, अनिल सिंह , सहेंद्र आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। सरसावा : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला गायत्री परिवार की ओर से नकुड रोड श्री बनखंडी महादेव मन्दिर प्रांगण में पौधारोपण करते हुए रखरखाव एवं उसके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके नागरिक सुरक्षा संगठन व पालिका परिषद ने भु सह भागीदारी अपनाई। इस मौके पर गायत्री परिवार के सं जय शर्मा, सुरेश रोहिला, हिमांशु सैनी पालिका अध्यक्ष बिजेन्द्र मोगा, नागरिक सुरक्षा संगठन के चीफ वार्ड न स अवतार सिंह, दिनेश गुप्ता, सभासद सं जय शर्मा, दिनेश गुप्ता, अंकुर जैन आदि मौजूद रहे। नागल: विकासखंड क्षेत्र के गांव नासिरपुर डिगोली में ग्राम प्रधान पति जितेंद्र त्यागी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में जामुन का पेड़ लगा कर ग्रामीणों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण एक एक पेड़ अवश्य लगाएं साथ ही उसे जीवित रखने का भी काम करें, जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण मिल सके। उन्होंने पेड़ों को ही मानव जीवन का आधार बताया। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीलम त्यागी, सफाई कर्मी दीपक ,अनीता, दीपांशु, राजू आदि उपस्थित रहे। पौधारोपण कर लिया सरक्षण का संकल्प: रकम सिह

जड़ौदापांडा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र के गांव लुकादड़ी में स्थित सती स्मारक इण्टर कालेज में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शारदा राणा के पति रकमसिह राणा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि हम सब को पौधारोपण करने के साथ इनके संरक्षण करने का भी संकल्प लेना चाहिएं। पर्यावरण दिवस को हम सभी देशवासियों को मिलकर राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाना चाहिए। इस दौरान रमेश प्रधान बेहड़ा ,रामभूल प्रधान लुकादड़ी ,संजीव मास्टर ,अमित राणा ,राहुल ,लक्ष्य आदि मौजूद रहे। उधर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदापांडा में स्थित बाबा नारायण दास जूड मंदिर के परिसर में कृषि वैज्ञानिक तुलसी भारद्वाज ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि हमारे जीवन में पेड़ो का बहुत महत्व है।

chat bot
आपका साथी