समिति ने फूंका स्कूल संचालक का पुतला

अभिभावक संघर्ष समिति का धरना 23वें दिन भी जारी रहा। नो स्कूल नो फीस के समर्थन में अभिभावकों ने नारेबाजी कर स्कूल संचालक का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:07 AM (IST)
समिति ने फूंका स्कूल संचालक का पुतला
समिति ने फूंका स्कूल संचालक का पुतला

सहारनपुर, जेएनएन। अभिभावक संघर्ष समिति का धरना 23वें दिन भी जारी रहा। नो स्कूल नो फीस के समर्थन में अभिभावकों ने नारेबाजी कर स्कूल संचालक का पुतला फूंका।

गुरुवार को हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि जब तक स्कूल संचालक तीन महीने की फीस माफ नहीं करते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि कल मिशन कंपाउंड में स्कूल संचालकों का पुतला दहन करेंगे। उन्होंने डीआइओएस से मांग की 25 फीसद गरीब बच्चों को प्रवेश देने के आदेश पर किन-किन स्कूलों ने अमल किया उनका रिकार्ड समिति को उपलब्ध कराया जाए। बाद में अभिभावकों ने बसंत विहार में स्कूल संचालकों का पुतला फूंका। धरने को नवाब गुर्जर, सलीम अख्तर, फरहाद आलम गाड़ा, वीरेंद्र बहल ने भी संबोधित किया। इस दौरान उपस्थित राजू सुखीजा, प्रमोद कुमार, रामकुमार कश्यप, मोनू कश्यप, रवि, अरुण जैन, आरिफ मंसूरी, इकराम खान, अमित कांबोज सहित अनेक अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी