शिकायतों को गंभीर से लें अधिकारी

कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. एस चिन्नपा जन शिकायत सुनने पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:02 AM (IST)
शिकायतों को गंभीर से लें अधिकारी
शिकायतों को गंभीर से लें अधिकारी

सहारनपुर, जेएनएन। कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. एस चिन्नपा जन शिकायत सुनने पहुंचे। इस दौरान मात्र एक शिकायतकर्ता ही पहुंचा। डीएम ने लेखपालों को ग्राम समाज, चारागाह, चकमार्ग सहित अन्य जमीनों से संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। जबकि एसएसपी ने सीओ, निरीक्षक व सभी उपनिरीक्षकों से उनके द्वारा की जा रही विभिन्न मुकदमों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति की बाबत जानकारी प्राप्त की। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसडीएम हिमांशु नागपाल, सीओ अरविद कुमार पुंडीर, तहसीलदार देवेन्द्र सिंह, इंसपेक्टर केपी सिंह, एसएसआइ सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

सी-117, थाना दिवस पर आए आठ मामले, चार का निस्तारण

संवाद सहयोगी, गंगोह : शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर एसडीएम हिमांशु नागपाल, तहसीलदार देवेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी यज्ञ दत्त शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर कुल आठ मामले सामने आए, जिनमें से ज्यादातर राजस्व संबंधित थे। एसडीएम ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और निस्तारण के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होने थाना दिवस के लिए गठित टीमों को तत्काल निस्तारण के लिए देकर मौके पर भेजा। चार मामलों का तुरंत ही निपटारा कर दिया गया, जबकि चार मामलों की जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। संबंधित मामले गांव बंदाहेड़ी, बीनपुर, कलाहलटी व लखनौती आदि से आए थे।

chat bot
आपका साथी