गुरुग्राम घटना का मुकदमा लड़ेगी जमीयत

जमीयत उलेमा ए हिद ने गुरुग्राम में मुस्लिम अल्पसंख्यक के घर पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निदा करते हुए सरकार से आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 11:27 PM (IST)
गुरुग्राम घटना का मुकदमा लड़ेगी जमीयत
गुरुग्राम घटना का मुकदमा लड़ेगी जमीयत

देवबंद (सहारनपुर) : देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन जमीयत उलेमा ए हिद ने गुरुग्राम में मुस्लिम अल्पसंख्यक के घर पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निदा करते हुए सरकार से आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। जमीयत ने पीड़ित परिवार की ओर से मुकदमा लड़ने का भी ऐलान किया है।

सोमवार को जमीयत उलेमा ए हिद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने जारी बयान में गुरुग्राम की घटना पर गहरी चिता वयक्त की। मौलाना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र भी भेजा है। इसमें मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि घटना के दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मौलाना ने कहा कि जमीयत के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुग्राम के धमासपुरा जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की है।

chat bot
आपका साथी