क्राइम मीटिग में छाया रहा जाम और अवैध शराब का मुद्दा

कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार की देर रात डीएम अखिलेश कुमार सिंह और एसएसपी डा. एस चन्नपा ने सभी थाना प्रभारी एडीशनल एसपी और सीओ के साथ क्राइम बैठक की जिसमें शहर में रोजाना लगने वाला जाम और अवैध शराब की ब्रिकी पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 08:11 PM (IST)
क्राइम मीटिग में छाया रहा जाम और अवैध शराब का मुद्दा
क्राइम मीटिग में छाया रहा जाम और अवैध शराब का मुद्दा

सहारनपुर, जेएनएन। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार की देर रात डीएम अखिलेश कुमार सिंह और एसएसपी डा. एस चन्नपा ने सभी थाना प्रभारी, एडीशनल एसपी और सीओ के साथ क्राइम बैठक की, जिसमें शहर में रोजाना लगने वाला जाम और अवैध शराब की ब्रिकी पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं, पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भी थाना प्रभारियों का फीडबैक लिया गया।

जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और एसएसपी डा. एस चन्नपा ने अपराध गोष्ठी में निर्देश दिए कि शहर में जाम लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस और थाना प्रभारी मिलकर जाम की समस्या को खत्म करें। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिसके भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही हो। उसे तत्काल बंद करा दें। कहीं भी अगर कच्ची शराब बनाई जा रही है याउसकी सप्लाई हो रही तो उसे भी तत्काल बंद कराएं। ऐसे आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा जाए। इसके अलावा अवैध खनन के बारे में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वह अपने एसडीएम या फिर तहसीलदार के साथ मिलकर अवैध खनन को रोके। खनन के कारण कभी कभी बड़ी वारदात हो सकती है। इसके अलावा पंचायत चुनाव के बारे में निर्देश दिए गए है कि वह अपने अपने क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकें करना शुरू कर दे। सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गई कि यदि कहीं पर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो उसका जिम्मेदार थाना प्रभारी ही होगा।

दो दिन से लापता किशोरी खेत के पास बदहवास मिली

नानौता: दो दिन से घर से लापता हुई किशोरी बाईपास के क्वार्टर के निकट एक ईख के खेत के पास से बदहवास हालत में मिली है। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्ष अलग-अलग संप्रदाय के बताए जा रहे हैं।

मामले में थानाध्यक्ष विरेशपाल गिरी ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी अगर कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

समाचार लिखे जाने तक कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। किशोरी मंदबुद्धि बताई जाती है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी