देश में नफरत की राजनीति हो रही है : हाशमी

देवबंद (सहारनपुर): आलमी रुहानी तहरीक के संरक्षक मौलाना हसनुल हाशमी ने कहा, यदि अयोध्या मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:13 PM (IST)
देश में नफरत की राजनीति हो रही है : हाशमी
देश में नफरत की राजनीति हो रही है : हाशमी

देवबंद (सहारनपुर): आलमी रुहानी तहरीक के संरक्षक मौलाना हसनुल हाशमी ने कहा, यदि अयोध्या में जोर-जबरदस्ती से राम मंदिर बनाया गया तो यह मुसलमानों के साथ-साथ देश की न्यायपालिका का भी अपमान होगा।

राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रही बयानबाजी पर मौलाना हसनुल हाशमी ने कहा कि आम चुनाव नजदीक देख देश में नफरत की राजनीति को हवा दी जाने लगी है। मंदिर, मस्जिद के नाम पर लोगों को बांटने का कुचक्र रचा जा रहा है। मौलाना ने कहा कि ¨हदू-मुस्लिम राजनीति करना भाजपा की मजबूरी है। देशभर से दीवाली मिलन कार्यक्रम के नाम पर दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोगों के सिर जोड़कर बैठने की खबरें इस बात का सबूत हैं कि देश की सेकुलर अवाम मोहब्बत से रहना चाहती है।

chat bot
आपका साथी