पिता ने पढ़ाई के लिए कहा तो छात्र ने घर छोड़ा

गंगोह में एक पिता ने अपने बचे को जब पढ़ने के लिए डांटा तो बचा घर छोड़कर कहीं चला गया। इससे परिजन परेशान हो गए और कई दिनों तक उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाशते रहे। मायूस होकर दादा ने उसकी गुमशुदगी की थाने में तहरीर दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 08:14 PM (IST)
पिता ने पढ़ाई के लिए कहा तो छात्र ने घर छोड़ा
पिता ने पढ़ाई के लिए कहा तो छात्र ने घर छोड़ा

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में एक पिता ने अपने बच्चे को जब पढ़ने के लिए डांटा तो बच्चा घर छोड़कर कहीं चला गया। इससे परिजन परेशान हो गए और कई दिनों तक उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाशते रहे। मायूस होकर दादा ने उसकी गुमशुदगी की थाने में तहरीर दी।

हाजी तनवीर उर्फ काला ने गंगोह कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका पोता एहतेशाम पुत्र अहसान दिल्ली के एक स्कूल में इंटर का छात्र है। कोरोनाकाल में घर में रहकर ही पढ़ रहा था। उसके पिता ने बीती आठ जनवरी को पढ़ाई को लेकर उसे डांट दिया। जिससे नाराज होकर बच्चा नौ जनवरी को बिना बताए घर से कहीं चला गया। स्वजनों ने तहरीर देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है।

लायंस क्लब ने दी दिव्यांग को ट्राइसाइकिल

गंगोह: लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर एक दिव्यांग को ट्राइसाइकिल भेंट की गई। कार्यक्रम में खिचड़ी का प्रसाद भी वितरण किया।

शिवचौक स्थित लायन अखिल गर्ग के प्रतिष्ठान पर हुए कार्यक्रम में एमजेएफ लायन अरविद पाल सिंह कपूर ने सभी को पर्व की बधाई दी। साथ ही समाज सेवा का संकल्प दिलाते हुए कहा कि लायंस क्लब दुनिया भर में लाखों सदस्यों को अपने में समेटे हुए है। अध्यक्ष अरविदर सिंह मखीजा ने भी विचार रखे। कहा कि योग करना भी शरीर के लिए बेहद लाभदायक है। इस अवसर पर क्लब संस्था सचिव पंकज राजपूत, रघुनंदन गोयल, अरविद टेबक, प्रदीप तायल, रवि शंकर गर्ग, नरेश ललित, सचिन गोयल, रोहित गोयल, अखिल गर्ग, सौम्य गर्ग, आशीष गोयल, आदर्श गर्ग, सुरेंद्र अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी