तेज हवा, बारिश से गिरा गन्ना

नवंबर माह के अंतिम सप्ताह की बारिश ने जहां गेहूं की फसल को लाभ पहुंचाया है। वहीं गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 10:06 PM (IST)
तेज हवा, बारिश से गिरा गन्ना
तेज हवा, बारिश से गिरा गन्ना

सहारनपुर जेएनएन। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह की बारिश ने जहां गेहूं की फसल को लाभ पहुंचाया है। वहीं गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। गांव बाईखेडी, बलाल खेड़ी, ढायकी, रंढेडी, अंबेहटी, अलीपुरा, देदपुरा आदि क्षेत्र में गन्ने की खड़ी फसल बारिश व तेज हवा के कारण गिर गई। किसानों को भारी नुकसान की आशंका जतायी जा रही है। तेज हवा से नगर के मुख्य बाजार व मकानों के ऊपर टीन शेड एवं तिरपाल आदि उड़ गयी। हवा के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। किसान तेजपाल, सहस पाल चौधरी, रामकुमार वर्मा ,कंवरपाल राठी, चौधरी मैनपाल रंढेडी, मदन पाल सिंह, चौधरी मेघराज चेयरमैन ,प्रदीप प्रधान,अनुज चौधरी, शिव कुमार चौधरी,अशोक शर्मा, मांगेराम राठी व सुखबीर सिंह आदि ने बताया बारिश से गन्ने की खड़ी फसल गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा। बारिश के कारण मौसम में ठिठुरन भी बढ़ गई है। लगातार 15 घंटों से हो रही बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। बारिश के कारण ठंड के चलते हर शख्स गर्म कपड़ों में नजर आया। मुख्य बाजार व दुकानों पर भी ग्राहक नदारद दिखे। नगर वासियों का कहना है कि बारिश से धूल व धुएं से आमजन को निजात मिली है।

chat bot
आपका साथी