आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 5.55 लाख का कैश बरामद

जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिए सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 6696 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गई है जिनमें से 5

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:18 PM (IST)
आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 5.55 लाख का कैश बरामद
आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 5.55 लाख का कैश बरामद

सहारनपुर, जेएनएन। जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिए सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 6696 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गई है, जिनमें से 583 वाल राइटिग, 2951 पोस्टर, 2184 बैनर तथा 978 अन्य मामलों में कार्रवाई की गई।

जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने बताया कि आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 493750 रुपये से अधिक मूल्य की 2345 लीटर मदिरा एवं 1089640 रुपये से अधिक मूल्य का 5.600 किग्रा मादक पदार्थ बरामद किया गया। अब तक कुल 5,55,900 रुपये कैश बरामद किया गया। अब तक कुल 11922 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। धारा 107/116 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कुल 45232 व्यक्तियों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्रवाई की गई है।

कई नलकूपों से हजारों के विद्युत उपकरण चोरी

बड़गांव : दल्हेड़ी के जंगल से शनिवार रात चोर कई नलकूपों का ताला तोड़कर हजारों कीमत के विद्युत उपकरण चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने थाने पर तहरीर दी।

दल्हेड़ी गाँव निवासी मांगेराम पुत्र जिलेदार ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव के खेड़े पर जंगल में स्थित उनके नलकूप हैं। शनिवार रात अज्ञात चोरों ने जंगल से आठ किसानों के नलकूपों का ताला तोड़कर कटआउट, डोरी, स्टार्टर, केबिल चोरी कर लिए। वहीं गांव के ही सुरेंद्र पुत्र रामपाल सिंह, सुरेन्द्र पुत्र झंड़ू, शिवकुमार पुत्र हरपाल सिंह, शिवकुमार पुत्र रामपाल सिंह सहित करीब आठ किसानों के नलकूपों का ताला तोड़कर उनके नलकूपों के भी विद्युत उपकरण चोर चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने थाने मे दी तहरीर में बताया कि तहरीर देने के बाद भी चोरियां हो रही हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी