मोमबत्तियां जला पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर राजनैतिक समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:41 PM (IST)
मोमबत्तियां जला पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
मोमबत्तियां जला पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

सहारनपुर जेएनएन। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर राजनैतिक समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

रविवार रात शिक्षक नगर में पुलवामा के शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। शिव पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारत माता की जय और वंदेमातरम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष गजराज राणा, आलोक खटीक, शुभलेश शर्मा, राखी बहोत्रा, बिजेंद्र गुप्ता व सचिन माहेश्वरी ने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में देश पर शहीद होने वाले जवानों को नहीं भुलाया जा सकता है। रमेश, योगेश, धीरज गर्ग, मनोज सैनी, सत्यम राणा, राकेश धीमान, प्रवीण गोयल, बिजेंद्र जोहरी, विशाल पुंडीर आदि शामिल थे। वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने सपा नेता कार्तिकेय राणा के नेतृत्व में नगर में कैंडल मार्च निकाला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवीकुंड रोड स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच कर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। बिजेंद्र गुप्ता, विशाल पुंडीर, राखी बहोत्रा, अभिषेक मित्तल, मनोज सैनी, वंशु राणा, प्रमोद शाही, अवनीश सिंह आदि रहे। मोहल्ला सैनी सराय में सैनी कल्याण समिति द्वारा कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

संवाद सूत्र, मुजफ्फराबाद: कस्बे में बजरंग दल से जुड़े युवाओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी। खुजनावर में भी मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में पावन पंडित, मनीष, मुनेश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रवीण सिघल, हरि ओम शर्मा, हर्षित पंडित, सत्यम, सागर, गौरव, नितिन, शुभ आदि रहे। उधर खुजनावर में राव शारिक के संयोजन में युवकों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया।

chat bot
आपका साथी