रोडवेज बस स्टैंड बदहाल, यात्री परेशान

देवबंद (सहारनपुर) : नगर का रोडवेज बस स्टैंड बदहाली का शिकार है। यहां मूलभूत सुविधाओं तक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 09:39 PM (IST)
रोडवेज बस स्टैंड बदहाल, यात्री परेशान
रोडवेज बस स्टैंड बदहाल, यात्री परेशान

देवबंद (सहारनपुर) : नगर का रोडवेज बस स्टैंड बदहाली का शिकार है। यहां मूलभूत सुविधाओं तक के लिए यात्रियों को तरसना पड़ता है।

नगर में हाईवे पर बने रोडवेज स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। बस स्टैंड पर उनकी सुविधा के लिए पीने के पानी और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं यात्रियों के बैठने के लिए सीटें तक नहीं हैं। जिससे उन्हें भीषण गर्मी, कड़ाके की ठंड या फिर बरसात के मौसम में भी खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों की प्रतीक्षा करने को मजबूर होना पड़ता है। अनदेखी का आलम यह है कि उक्त स्टैंड पर कूड़ा-करकट का अंबार हर समय लगा रहता है। जिसकी सफाई की सुध लेने वाला कोई नहीं है। बस स्टैंड के भीतर अन्य प्राईवेट वाहनों व रिक्शा आदि के खड़े होने के कारण रोडवेज की अनेक बसें स्टैंड के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर ही रुक कर सवारियां उतारती और चढ़ाती हैं। इससे अक्सर सड़क पर जाम लगा रहता है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रुड़की, गंगोह आदि जाने के लिए प्रतिदिन हजारों यात्री रोडवेज स्टैंड पर आते हैं। इसके बावजूद यहां सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। नगर के जागरूक लोगों ने परिवहन विभाग से बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी