डा. मुखर्जी को नमन कर किया पौधरोपण

प्रखर राष्ट्रवादी चितक एवं जनसंघ के संस्थापक डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने अलग-अलग कार्यक्रम कर उन्हें नमन किया। कई स्थानों पर पौधारोपण भी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:08 AM (IST)
डा. मुखर्जी को नमन कर किया पौधरोपण
डा. मुखर्जी को नमन कर किया पौधरोपण

सहारनपुर, जेएनएन। प्रखर राष्ट्रवादी चितक एवं जनसंघ के संस्थापक डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने अलग-अलग कार्यक्रम कर उन्हें नमन किया। कई स्थानों पर पौधारोपण भी किया गया।

सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश चौधरी ने अपने आवास पर महान राष्ट्रनायक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस तरह से डा श्याम प्रसाद मुखर्जी ने एक संविधान एक विधान को लागू कराने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी, उनका वह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार ने साकार किया है। आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने प्राणों की परवाह किये बगैर देश की एकता अखंडता और आर्थिक उन्नति मे योगदान करते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने मे भागेदारी करे। इस मौके पर स्वदेशी का प्रचार प्रसार एवं उपयोग करने की शपथ भी ली गई। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषिपाल चौधरी, नकुड़ नगर महामंत्री अश्वनी शर्मा, राजकुमार सरपंच, अतुल चेयरमैन, नितिन प्रधान रूपडी, संजय सलेमपुर, धर्मपाल चौधरी, मनीष चौधरी रणदेवी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, भाजपा भूतेश्वर मंडल द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर सेक्टर 46 की रामविहार कालोनी में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मयंक गर्ग, उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, मंत्री प्रियंका गुप्ता, महामंत्री रामपाल सैनी, ठाकुर राजबीर सिंह, विनोद गुप्ता, ज्योति चानना, रेखा, शौर्य, पुष्पा, कैलाश नामदेव, मनोज ठाकुर, आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी