भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी: नौशाद

खेड़ा अफगान में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के बैनर तले हुई एक बैठक में प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:08 PM (IST)
भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी: नौशाद
भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी: नौशाद

सहारनपुर, जेएनएन। खेड़ा अफगान में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के बैनर तले हुई एक बैठक में प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।

क्षेत्र के निकटवर्ती गांव ढकदेई में आयोजित समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की एक बैठक में बोलते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नौशाद अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी है। किसानों को आज तक गन्ने का बकाया मिल पाया है। आज प्रदेश में नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं कहीं पर भी रोजगार नहीं है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है। वर्तमान में भ्रष्टाचार, चोरी, डकैती, लूट हत्या, जैसे अपराध चरम पर है। जिला सचिव विश्व पाल ने कहा की प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। बैठक में अनिल सैनी, मोहम्मद आजम, जुल्फान अहमद, शादाब नंबरदार, चौधरी सुंदर सिंह, गफ्फार, आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी