प्रभु की शरण में रहने से होता है बेड़ा पार

गागलहेड़ी (सहारनपुर) : कस्बे में चल रही श्रीमदभागवत कथा में कथावाचक साध्वी सविता जमनादास ने कहा कि जो

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 12:00 AM (IST)
प्रभु की शरण में रहने से होता है बेड़ा पार

गागलहेड़ी (सहारनपुर) : कस्बे में चल रही श्रीमदभागवत कथा में कथावाचक साध्वी सविता जमनादास ने कहा कि जो मनुष्य सदैव प्रभु की शरण में रहता है, प्रभु उस मनुष्य का बेड़ा पार करते हैं।

कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा में साध्वी सविता जमनादास ने कहा कि निर्बल को कभी भी सताना नहीं चाहिए। उसकी एक आह भर से सब कुछ समाप्त हो जाता है। जो मनुष्य प्रभु की निष्काम सेवा करता है, प्रभु वहां अवश्य आते हैं। विनोद आढ़ती, दीपकराज मित्तल, मुकेश गुप्ता, पं. मदन गोपालाचार्य, मोहनलाल मेहंदीरत्ता, महेन्द्र धीमान, सोमपाल कश्यप, सुभाष व घनश्याम समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी