बढ़ती गोकशी व पुलिस की लचर कार्रवाई को लेकर धरना

गंगोह (सहारनपुर) : क्षेत्र में बढ़ती गोकशी व पुलिस की लचर कार्रवाई पर शिवसेना की ब्लाक इकाई ने शिव च

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 11:42 PM (IST)
बढ़ती गोकशी व पुलिस की लचर कार्रवाई को लेकर धरना

गंगोह (सहारनपुर) : क्षेत्र में बढ़ती गोकशी व पुलिस की लचर कार्रवाई पर शिवसेना की ब्लाक इकाई ने शिव चौक पर सांकेतिक धरना दिया।

शिवसेना नेताओं ने धरने पर कहा कि क्षेत्र गोकशी का गढ़ बन गया है। इस काम को कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मी भी बढ़ावा दे रहे हैं। इस प्रकार की घटनाओं का खामियाजा निर्दोष पुलिसकर्मियों व आम नागरिक को उठाना पड़ता है। पुलिस को सिपाही गिरीश मिश्रा से प्रेरणा लेनी चाहिए जो गो-माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। आरोप लगाया कि शिवसैनिक जान पर खेल कर गो-हत्यारों को पकड़ते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें छोड़ देती है।

टांकान मोहल्ले से लापता सांड़ को पुलिस ने बरामद किया था, लेकिन उसके बाद से न तो उसका कोई पता है और न ही रिपोर्ट दर्ज की गई। गो-हत्यारे मोहम्मद गोरी व बीनपुर से गो-वंश चोरी कर ले गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेतावनी दी गई कि यदि पुलिस का यही रवैया रहा तो बड़ा आंदोलन आरंभ करना पड़ेगा। कप्तान को संबोधित ज्ञापन भी भेजा गया। धरने पर माधोराम, अवनीश, नीरज रोहिला, राजू वर्मा, प्रदीप व राजकुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी