मौसम के बदले मिजाज से सहमे किसान व बागवान

बेहट (सहारनपुर) : मौसम के बदले मिजाज से एक बार फिर किसानों व बागवानों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। शनि

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 11:29 PM (IST)
मौसम के बदले मिजाज से सहमे किसान व बागवान

बेहट (सहारनपुर) : मौसम के बदले मिजाज से एक बार फिर किसानों व बागवानों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। शनिवार को दिनभर चली पुरवाई हवा ने रात में ऐसा रंग जमाया कि रविवार सुबह आसमान काली घटा से घिरा नजर आया। इससे रबी की फसल पर संकट के बादल गहराते दिख रहे हैं।

इस बार मौसम गिरगिट की तरह बार-बार रंग बदल रहा है। जहां पिछले कई दिनों से तेज धूप के साथ गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था, वहीं रविवार सुबह आसमान में छाई काली घटा ने किसानों व बागवानों के चेहरे पर शिकन ला दी। हालांकि दिनभर छाए बादल से क्षेत्र में सिर्फ बूंदाबादी ही हुई, लेकिन तैयार खड़ी रबी की फसल के बाबत किसान परेशान नजर आए। इस बारे में किसानों का कहना है कि वह लोग पहले से ही मौसम की मार झेल चुके हैं, जिसके चलते गेहूं पैदावार में काफी गिरावट दर्ज होना तय है। यदि ऐसे में अब फिर से बारिश हो जाए तो खून-पसीने से तैयार की गई फसलों से क्षेत्र के किसान को कुछ भी हासिल नहीं होगा। उधर, मौसम की बाबत बागवानों का कहना है कि यह वक्त आम के पेड़ों पर बौर आने का है। यदि ऐसे में बारिश के साथ तेज हवा चलती है तो पेड़ से बौर झड़ जाएगा, जिससे आम की पैदावार में कमी आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी