क्रिकेट व‌र्ल्ड कप पर सट्टा, आठ गिरफ्तार

सहारनपुर : क्रिकेट व‌र्ल्ड कप के फाइनल से ठीक पहले क्राइम ब्रांच व गागलहेड़ी पुलिस ने क्रिकेट पर सट्ट

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 11:17 PM (IST)
क्रिकेट व‌र्ल्ड कप पर सट्टा, आठ गिरफ्तार

सहारनपुर : क्रिकेट व‌र्ल्ड कप के फाइनल से ठीक पहले क्राइम ब्रांच व गागलहेड़ी पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो दर्जन से अधिक मोबाइल, तीन लैपटाप व दो लाख रुपये से अधिक की नकदी भी कब्जे में ली है।

एसएसपी नितिन तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया को बताया कि सीओ सदर अमित कुमार नागर के नेतृत्व में क्राइम व थाना गागलहेड़ी पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले आठ लोगों को नगर कोतवाली क्षेत्र के मीरकोट में एक मकान से गिरफ्तार किया है। यह मकान मुख्य आरोपी अक्षय का है, जो उसने सट्टे की अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति से बनवाया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान अक्षय ने बताया कि वह काफी दिनों से क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है। पुलिस को मौके से दो लाख रुपये से अधिक की नकदी भी मिली है, जो आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार के फाइनल मैच पर लगाई गई थी। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, डोंगल व लैपटाप भी मिले हैं। क्रिकेट पर सट्टे की खाईबाड़ी का खुलासा पंकज नाम के एक युवक से हुआ, जो कैलाशपुर में पेट्रोल पंप पर पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसके सहारे ही पुलिस इस गैंग तक पहुंची। पकड़े गए लोगों में अक्षय पुत्र ओमबीर, प्रताप पुत्र काशीराम, राहुल पुत्र नरेशपाल तीनों बढ़ेडी घोघू थाना फतेहपुर के रहने वाले हैं। इनके अलावा पंकज पुत्र सुखपाल निवासी जटपुरा थाना फतेहपुर, सूरजभान पुत्र ज्ञानसिंह निवासी नौसाहेड़ी थाना फतेहपुर, दिलशाद पुत्र मुनसैद अली निवासी मांडेबांस थाना गागलहेड़ी, विनोद कुमार पुत्र राजपाल निवासी मोहल्ला जनकनगर थाना जनकपुरी व गौरव पुत्र सुभाष अग्रवाल निवासी खरखड़ी थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम को उनकी ओर से 5 हजार रुपये और डीआइजी की ओर से 12 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है।

chat bot
आपका साथी