नियमित कार्य दिलाने को रोडवेजकर्मियों की भूख्र हड़ताल

सहारनपुर : कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध तथा नियमित कार्य व वेतनमान दिलाने की मांग को लेकर कर्मचार

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 11:28 PM (IST)
नियमित कार्य दिलाने को रोडवेजकर्मियों की भूख्र हड़ताल

सहारनपुर : कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध तथा नियमित कार्य व वेतनमान दिलाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

रोडवेज वर्कशाप गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना था कि रोडवेज प्रबंधतंत्र उन्हें न तो नियमित काम दे रहा है तथा न ही नियमित वेतन, जबकि श्रम न्यायालय से उच्चतम न्यायालय तक के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन प्रेषित कर नियमित कार्य व वेतन दिलाने, अवार्ड से पारित बकाया भुगतान दिलाने, शासन स्तर से पारित मजदूर पद की सभी सुविधाएं प्रदान करने, नियमित कर्मचारियों की भांति उपस्थिति पंजिका में दर्ज करने, भेदभाव व उत्पीड़न नहीं करने की मांग की है। भूख हड़ताल करने वालों में मांगेराम, राजपाल सिंह, मोहर सिंह, अशोक कुमार, मांगेराम-2 तथा सुखपाल सिंह आदि शामिल हैं। इस बारे में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन से संपर्क करने पर भी नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी