वुडकार्विग फैक्ट्री में आग, लाखों का नुकसान

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 10:48 PM (IST)
वुडकार्विग फैक्ट्री में आग, लाखों का नुकसान

सहारनपुर : क‌र्फ्यू समाप्त होते ही दो घंटे बाद खाता खेड़ी में एक वुडकार्विग फैक्ट्री में आग से अफरा-तफरी मच गई। क‌र्फ्यू के बावजूद लोग आग बुझाने के लिये घरों से निकल पड़े। इस दौरान किसी ने आगजनी की खबर फैलाकर माहौल गरमा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारी व फायर ब्रिगेड की आठ गाडि़यों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ के मुताबिक आग शाट सर्किट से लगी थी। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

मंडी थाना अंतर्गत खाता खेडी गोलकोटी के पास मौहम्मद शाहिद की गोल्डन आर्ट के नाम से वुड कार्विग की फैक्ट्री है। गुरुवार शाम को अचानक फैक्ट्री से धुंआ निकलता देख लोग घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने में जुट गए। आग के विकराल रुप को देखते हुए फायर ब्रिगेड की सूचित किया गया। इस दौरान किसी ने आगजनी की अफवाह फैला दी, जो कुछ ही देर में पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही अधिकारी व मंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा- बुझाकर शांत किया। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कई बार करंट के झटके लगे। एसएफओ तेजवीर सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कटवा दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। एसएफओ तेजवीर सिंह ने बताया कि आग शाट सर्किट से लगी थी, जिसमें लाखों का माल जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में आठ गाड़ियां लगी थीं।

chat bot
आपका साथी