नौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी

By Edited By: Publish:Mon, 04 Mar 2013 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2013 10:13 PM (IST)
नौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी

सहारनपुर: जेट ऐयरवेज में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने दो युवकों से एक लाख रुपये की ठगी कर ली।

हकीकत नगर निवासी विकास चौधरी पुत्र अमर सिंह व गोविंद नगर निवासी गौरव खरबंदा पुत्र सतीश खरबंदा ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में ठगी की शिकायत की। युवकों का कहना है कि पिछले दिनों एक सफर में उनकी मुलाकात मनीष नाम का युवक मिला। उसने खुद को जेट ऐयरवेज चंडीगढ़ का सेवारत बताया। उसने दोनों को जेट एयरवेज में नौकरी का झांसा दिया कहा कि वह उनकी नौकरी वहां लगवा देगा। वहां प्रत्येक को साढ़े तीन लाख का पैकेज मिलेगा। कुछ दिन बाद वह मिला और कहा कि 50 कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती खुल गई है। वह सेटिंग कर दोनों की नौकरी लगवा देगा। इसके लिए 2 हजार रुपये फार्म भरने का खर्च व 50-50 हजार रुपये सेटिंग का खर्च होगा। इस बात पर दोनों ने दो-दो हजार रुपये व प्रमाणपत्रों की छायाप्रति उसे दे दी। कुछ दिन बाद उसने 50-50 हजार रुपये देने की मांग की। परिजनों से जब वह मिला और उसने नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया तो उन्होंने उसे एक लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जब उससे संपर्क किया तो उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया। अब जब भी वह फोन मिलाते हैं तो कभी कभी नंबर खुलता है और कभी बंद हो जाता है। युवकों ने कहा कि उसके पास उनके प्रमाणपत्र व आईडी हैं जिसका वह दुरुपयोग भी कर सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी