व्यापारी नेता के घर का बिजली कनेक्शन काटने पर हंगामा, एक्सइन कार्यालय पर धरना

रामपुर व्यापारी नेता के घर सीढ़ी लगाकर घुसने और बिना वजह बिजली कनेक्शन काटने पर व्यापारी भड़क गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:51 PM (IST)
व्यापारी नेता के घर का बिजली कनेक्शन काटने पर हंगामा, एक्सइन कार्यालय पर धरना
व्यापारी नेता के घर का बिजली कनेक्शन काटने पर हंगामा, एक्सइन कार्यालय पर धरना

रामपुर : व्यापारी नेता के घर सीढ़ी लगाकर घुसने और बिना वजह बिजली कनेक्शन काटने पर व्यापारी भड़क गए। उन्होंने चेकिग के तरीके पर एतराज जताते हुए हंगामा किया और अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। बाद में अधिकारियों द्वारा माफी मांगने पर व्यापारी शांत हुए।

सोमवार को किला बिजलीघर पर तैनात जेई जयदीप मौर्य विजिलेंस टीम के साथ चेकिग कर रहे थे। चेकिग टीम दोपहर बाद अंजुमन स्कूल के पास लाला मियां की गली में मुहम्मद शाहिद शम्सी के मकान पर पहुंच गई। वह रामपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री भी हैं। टीम ने चेकिग के लिए उनके दरवाजे के बाहर लगी घंटी बजाई। घर में कोई नहीं था। इस पर बिजली कर्मी सीढ़ी लगाकर घर में घुस गए। यह देख मुहल्ले के लोगों ने विरोध जताया। लेकिन, बिजली कर्मी नहीं रुके और उन्होंने व्यापारी नेता के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। तब तक सूचना पर व्यापारी नेता भी वहां आ गए। उनका आरोप है कि कनेक्शन काटने की वजह पूछने पर कर्मचारी ने उनसे कनेक्शन वापस जोड़ने के लिए सुविधा शुल्क की मांग शुरू कर दी। इस पर व्यापारी नेता भड़क गए। उन्होंने कनेक्शन में कमी दिखाने की बात कही। इससे पहले बिजली अधिकारियों को भी बुला लिया। घर खुलवाकर मीटर और केबिल चेक कराया। वहां कोई कमी नहीं मिली तब अधिकारियों ने कनेक्शन वापस जोड़ा और किसी तरह की अनियमितता न मिलने की बात व्यापारी नेता को लिखकर दी। इस दौरान वहां व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा व अन्य व्यापारी भी आ गए। चेकिग के इस तरीके पर एतराज जताते हुए विरोध करने लगे। बाद में व्यापारी व मुहल्ले के लोग अधिशासी अभियंता कार्यालय पर आ गए और वहां धरने पर बैठ गए। व्यापारी नेता शाहिद शम्सी का कहना था कि शहर में 95 फीसद बिजली चोरी खुद अधिकारी और कर्मचारी करा रहे हैं। शहर में विभाग के बिचौलिए घूमते हैं। पहले तो विभाग की तरफ से लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई जाती है और फिर जुर्माना कम करने के नाम पर मोलभाव किया जाता है। व्यापारी नेता शैलेंद्र शर्मा का कहना था कि हम लोग बिजली चेकिग का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन चेकिग करने के तरीके से ऐतराज है। इस तरह किसी के घर में घुसना उचित नहीं है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी। व्यापारियों के सख्त रवैये को देखते हुए अधिशासी अभियंता ने एसडीओ प्रदीप कुमार और जेई को बुलाया। दोनों ने धरना दे रहे व्यापारियों से माफी मांगी। इसके बाद ही व्यापारी शांत हुए और धरना खत्म किया। धरने पर बैठने वालों में इमरान सलीम, राम गुप्ता, हरीश चावला, बिलाल शम्सी, शकेब अहमद, रिजवान टंडन आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी