तहसीलदार ने दुकानदारों को हटाया

जाम से नगरवासियों को निजात दिलाने के लिए नगर में लगाई जाने वाली साप्ताहिक बाजार को पालिका प्रशासन ने रविवार की साप्ताहिक बाजार में लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन दुकानदारों द्वारा पुरानी तहसील भवन पर बाजार लगाने की सूचना पर तहसीलदार ने दुकानदारों को हटाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:27 AM (IST)
तहसीलदार ने दुकानदारों को हटाया
तहसीलदार ने दुकानदारों को हटाया

स्वार : जाम से नगरवासियों को निजात दिलाने के लिए नगर में लगाई जाने वाली साप्ताहिक बाजार को पालिका प्रशासन ने रविवार की साप्ताहिक बाजार में लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन दुकानदारों द्वारा पुरानी तहसील भवन पर बाजार लगाने की सूचना पर तहसीलदार ने दुकानदारों को हटाया।

नगर के मैन मार्केट गंगादास की पुलिया पर सोमवार की साप्ताहिक बाजार लगने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी।नगरवासियों समेत क्षेत्रवासियों को जाम का शिकार होना पड़ रहा था।पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था।पालिका की बोर्ड की बैठक में सभासद हाजी असलम टीपू ने बाजार का मुद्दा उठाया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने पालिका कर्मियों को निर्देश दिए थे।पालिका कर्मियों ने दुकानदारों से नगर की साप्ताहिक बाजार स्थित शुक्रवार को बाजार लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन दुकानदारों ने साप्ताहिक बाजार में दुकान न लगा, कोतवाली के निकट पुरानी तहसील की भूमि पर दुकानें लगा लीं।दुकानें लगाने को लेकर दुकानदारों में हाथापाई की नौबत आने के साथ ही मारपीट भी हो चुकी है। सोमवार को तहसीलदार अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और तहसील की भूमि पर दुकानें लगा रहे दुकानदारों को हटाया।इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।तहसीलदार ने बताया कि पुरानी तहसील की भूमि पर अवैध रुप से दुकानें लगाने की सूचना मिली थी, जिन्हें हटवा दिया है।

chat bot
आपका साथी