दहेज के लिए शिक्षक ने पत्नी को दी तीन तलाक की धमकी

दहेज के लिए शिक्षक ने पत्नी को दी तीन तलाक की धमकी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 06:21 AM (IST)
दहेज के लिए शिक्षक ने पत्नी को दी तीन तलाक की धमकी
दहेज के लिए शिक्षक ने पत्नी को दी तीन तलाक की धमकी

रामपुर : दहेज के लिए शिक्षक ने पत्नी को मारपीटकर घर से निकाल दिया। साथ ही तीन तलाक की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आठ ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दहेज उत्पीड़न का यह मामला टांडा थाना क्षेत्र का है। यहां के मुवाना गांव निवासी शराफत अली ने बेटी नसीम जहां का निकाह इसी थाना क्षेत्र के खेड़ा गजरौला गांव के मुहम्मद खलील के साथ किया था। निकाह के बाद दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। कुछ समय बाद पति बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बन गया। सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसकी दहेज की मांग भी बढ़ गई। वह बोलेरो की मांग करने लगा। महिला ने मायके जाकर पिता को सारी बात बताई। पिता ने बैंक से कर्ज लेकर 3.30 लाख रुपये का इंतजाम किया और बेटी के ससुरालियों को रकम दे दी। इसके बाद कार खरीदी गई लेकिन, पैसा कम देने को लेकर फिर महिला को परेशान किया जाने लगा। मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस पर महिला मायके आ गई। 23 जून को पति व अन्य ससुराली वहां मायके गए और महिला से फिर दहेज को लेकर मारपीट की। उसका बेटा भी छीन लिया और तीन तलाक की धमकी दी। पति और ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने एसपी से शिकायत की। एसपी ने महिला का प्रार्थना पत्र परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया, जहां महिला थाने में चार बार दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिग की गई। बात न बनने पर महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला थाना प्रभारी रीना सिंह ने बताया कि मुकदमे में महिला के पति समेत वहीदन, मुहम्मद फईम, मुहम्मद जमील, फिरदौस, अफरोज, शबाना, मुहम्मद हनीफ और हाजी शरीफ को नामजद किया गया है।

chat bot
आपका साथी