नाले से कब्जा हटवाएं

रामपुर टांडा तहसील के पीपली नायक गांव निवासी रघुवीर सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि उनके खेत के बराबर से सरकारी नाला निकल रहा है। उस पर उनके पड़ोसी काश्तकार ने अवैध रूप से बड़ा स्लेब डाल दिया है। इससे उनके खेत का काफी हिस्सा उसकी जद में आ गया है जिससे मौके पर उनकी जगह काफी कम हो गई है। उनके अनुसार इसको लेकर उन्होंने कई प्रार्थना पत्र दिए हैं। इस पर कई बार कानूनगो और लेखपाल जांच के लिए भी पहुंचे लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार समाधान दिवस में उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर दर्शा दिया गया है कि समस्या का निस्तारण कर दिया गया है लेकिन मौके पर वह स्लेब जस का तस पड़ा है। स्लेब हटवा कर जमीन के दबे हिस्से को कब्जामुक्त करवाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 05:43 PM (IST)
नाले से कब्जा हटवाएं
नाले से कब्जा हटवाएं

रामपुर : टांडा तहसील के पीपली नायक गांव निवासी रघुवीर सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि उनके खेत के बराबर से सरकारी नाला निकल रहा है। उस पर उनके पड़ोसी काश्तकार ने अवैध रूप से बड़ा स्लेब डाल दिया है। इससे उनके खेत का काफी हिस्सा उसकी जद में आ गया है, जिससे मौके पर उनकी जगह काफी कम हो गई है। उनके अनुसार इसको लेकर उन्होंने कई प्रार्थना पत्र दिए हैं। इस पर कई बार कानूनगो और लेखपाल जांच के लिए भी पहुंचे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार समाधान दिवस में उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर दर्शा दिया गया है कि समस्या का निस्तारण कर दिया गया है, लेकिन मौके पर वह स्लेब जस का तस पड़ा है।

chat bot
आपका साथी