ढेर से रेता उठाने में13 के खिलाफ रिपोर्ट

टांडा : प्रधान की सुपुर्दगी में दिए गए रेत के ढेर से दबंगों ने रेता उठाना शुरू कर दिया। शिकायत पर ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 06:48 PM (IST)
ढेर से रेता उठाने में13 के खिलाफ रिपोर्ट
ढेर से रेता उठाने में13 के खिलाफ रिपोर्ट

टांडा : प्रधान की सुपुर्दगी में दिए गए रेत के ढेर से दबंगों ने रेता उठाना शुरू कर दिया। शिकायत पर लेखपाल ने 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नौ दिसम्बर 2017 को गांव रामपुर धम्मन में कोसी नदी से खनन माफिया द्वारा रेत के तीन ढेर को प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। वर्तमान में प्रधान आपसी रंजिश में हुए विवाद के चलते जेल में है। इसी का लाभ उठाते हुए दबंगों ने बदमाशी के बल पर रेते का एक ढेर उठा लिया और बाकी दो ढेरों से रात में रेता उठाया जा रहा था। हाजी गुलाम कादर ने तीन मई को डीएम से शिकायत की। शिकायत पर एसडीएम द्वारा लेखपाल से निरीक्षण कराया। मौके से रेत का एक ढेर गायब मिला। लेखपाल वीरू गौतम ने गांव रामपुर धम्मन निवासी हाजी मोहम्मद शफीक, शाहिद, आबिद, अहसान, फरजंद, इमाम बख्श, पीर बख्श, अमीर बख्श, कासम, मुस्तजर, जाफर, जैनुद्दीन व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जासं शातिभंग के आरोप में चार का चालान

मिलक: विभिन्न मामलों में पुलिस ने चार लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस ने निस्वी निवासी थान ¨सह, यादराम, नंनराम और मैनी निवासी नीरज का चालान कर दिया।जासं

chat bot
आपका साथी