डाक कर्मी और चुनाव कार्यालय के कर्मचारी समेत छह कोरोना पॉजीटिव

डाक कर्मी और चुनाव कार्यालय के कर्मचारी समेत छह कोरोना पॉजीटिव जागरण संवाददाता रामपुर जिले में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। अब फिर छह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 11:15 PM (IST)
डाक कर्मी और चुनाव कार्यालय के कर्मचारी समेत छह कोरोना पॉजीटिव
डाक कर्मी और चुनाव कार्यालय के कर्मचारी समेत छह कोरोना पॉजीटिव

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। अब फिर छह कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें मुख्य डाकघर में तैनात कर्मचारी और कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी भी शामिल हैं। डाक कर्मी के संक्रमित मिलने के बाद मुख्य डाकघर में हड़कंप मच गया है। अन्य डाक कर्मियों की भी जांच कराई जा रही है। कलेक्ट्रेट पहले से ही बंद है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिला अस्पताल की ट्रू नेट मशीन से दो लोगों की जांच कराई गई थी। देर रात दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसमें एक शहर के बारादरी महमूद खां मुहल्ले के रहने वाले डाक कर्मचारी हैं, जो मुख्य डाकघर राजद्वारा में तैनात हैं। उन्हें कुछ दिन से बुखार आ रहा था। इस पर स्वजनों ने जिला अस्पताल में जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद टीएमयू मुरादाबाद रेफर कर दिया है। दूसरा व्यक्ति सैजनी नानकार गांव का है। वह जिला अस्पताल में आपरेशन के लिए भर्ती हुआ था, जिस पर उसकी जांच कराई गई थी। इसके अलावा सात जुलाई को भेजे सैंपल की शुक्रवार को लखनऊ लैब से रिपोर्ट मिली है, जिसमें 243 आशंकित निगेटिव मिले हैं। आठ पुराने मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। चार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का कर्मचारी है, जो शहर के मुहल्ला खारी कुआं के रहने वाले हैं। उन्हें जौहर यूनिवर्सिटी में के कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया है। इसके अलावा मुहल्ला काशीपुर स्वार, शहर के मुहल्ला चादरवाला बाग और गंज कोतवाली के बघी गांव में कोरोना संक्रमित मिला है।

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 424 हो गई है। इनमें चार की मौत हो चुकी है, जबकि 365 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 55 रह गई है।

chat bot
आपका साथी