जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउट

जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 10:55 PM (IST)
जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउट
जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउट

बिलासपुर : डीएवी इंटर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गईं।

नैनीताल मार्ग स्थित विद्यालय परिसर में स्काउट/गाइड प्रशिक्षक पीयूष राठौर ने छात्र-छात्राओं को टेंट लगाना, पुल बनाना, बिना बर्तन के भोजन तैयार करना, विभिन्न प्रकार की गांठें लगाना, प्राथमिक चिकित्सा एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरिनाथ सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर समेत अन्य शिक्षकों के साथ निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से टेंट लगाना आदि के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मुख्यातिथि ने कहा कि स्काउटिग जीवन जीने की कला को सिखाते हुए व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करती है। मुख्यातिथि समेत शिक्षकों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया। संचालन मोहन सिंह एवं विपिन कांत मिश्रा ने किया। आठ से परिषदीय विद्यालयों में होगी परीक्षा

बिलासपुर : खंड शिक्षाधिकारी विजय कुमार ने शिक्षकों को लर्निंग आउटकम दक्षता परीक्षा के बारे में जानकारी दी। बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित शिक्षकों की बैठक में उन्होंने अध्यापकों को परीक्षा में अधिकतम बच्चों को प्रतिभाग कराने का निर्देश दिया। कहा कि परीक्षा आठ नवंबर से समस्त परिषदीय विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। कहा कि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जाएगा। उक्त परीक्षा को लेकर प्रत्येक विद्यालय में केंद्र पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरणा एप डाउनलोड कर कायाकल्प की सूचना प्रेरणा एप में अंकित करने का आदेश दिया। इस अवसर पर प्रताप सिंह, विजय कुमार शर्मा, भूपेंद्र प्रताप राव, सलीम अहमद, दलजीत सिंह, सुरेश सक्सेना, हेमलता, श्वेता चौहान, कुलसुम परवीन, अंजना, अर्चना रावत, विनीता कुमारी, अमर सिंह, प्रेम शंकर, रामचंद्र राठौर, तारिक परवेज, जितेंद्र कुमार, नंदराम आदि मौजूद रहे। जासं

chat bot
आपका साथी