सत्य को धारण करने वाला होता है सम्मानीय : अमित

बिलासपुर : पंडित अमित जैन शास्त्री ने कहा कि जब व्यक्ति अहंकार, मायाचारी, लालच, क्रोध को नियं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Aug 2017 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 30 Aug 2017 10:08 PM (IST)
सत्य को धारण करने वाला होता है सम्मानीय : अमित
सत्य को धारण करने वाला होता है सम्मानीय : अमित

बिलासपुर : पंडित अमित जैन शास्त्री ने कहा कि जब व्यक्ति अहंकार, मायाचारी, लालच, क्रोध को नियंत्रित कर लेता है तो उसके जीवन में सत्य का अवतरण होता है।

वह श्री दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित दशलक्षण महापर्व पर्यूषण कार्यक्रम में बोल रहे थे। कहा कि सत्य को धारण करने वाला अपराजित, सम्माननीय एवं श्रद्वेय होता है। संसार का वैभव उसे स्वत: ही प्राप्त हो जाता है यही उत्तम सत्य धर्म की महिमा है। प्रात: कालीन बेला में मंदिर श्रृद्धालुओं से भरा रहा। सर्व प्रथम सुभाष चंद्र जैन ने श्री जी का अभिषेक किया। चतुष्कोणीय दिशाओं से आदित्य जैन, शुभम संदेश, नरेश कुमार जैन, संभव जैन ने अभिषेक किया। अमित जैन-पीयूष जैन ने शांतिधारा तो संतोष जैन सपरिवार मंगल आरती की। सायंकालीन बेला में मंगल आरती के पश्चात यश जैन ने सत्य धर्म पर विचार रखे। प्रिया जैन, राशि जैन ने भजन सुनाए। सृष्टि जैन ने धर्म की प्रभावना प्रतियोगिता कराई, जिसमें 35 लोगों ने हिस्सा लिया। सोमवार को हुई प्रश्न मंच में प्रज्ञा जैन-अनुभव जैन ने प्रथम, शालिनी जैन-अक्षत जैन की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर संदेश जैन, कपिल जैन, रुबल जैन, शंकुल जैन, कृति जैन, इशिता जैन, प्रासुक जैन, प्रत्यक्ष जैन, विपिन जैन, विपुल जैन, सक्षम जैन, आशीष जैन, डॉक्टर पीके जैन, संजीव जैन, पुनीत जैन, नितिन जैन, सांस्कृतिक मंत्री प्रियांश जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी