संघ कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में सीखे सोशल मीडिया के उपयोग के गुर

संघ कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में सीखे सोशल मीडिया के उपयोग के गुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 10:51 PM (IST)
संघ कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में सीखे सोशल मीडिया के उपयोग के गुर
संघ कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में सीखे सोशल मीडिया के उपयोग के गुर

जागरण संवाददाता, रामपुर : सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व संवाद केंद्र की ओर से पत्र लेखन व सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं को विज्ञप्ति लेखन के प्रशिक्षण के साथ ही फेसबुक, व्हाट्सएप आदि सोशल मेडिया माध्यमों का सही उपयोग करने की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक प्रीतम सिंह ने किया। जिला प्रचार प्रमुख उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि टीवी पर प्रसारित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों पर यदि आपको आपत्ति है तो प्रतिक्रिया देने अथवा आपत्ति प्रकट करने के लिए इंडियन ब्रॉडकास्टिग फाउंडेशन के पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। उसके बाद डॉ. मनोज रस्तोगी ने समाचार संपादन में छाया चित्र की उपयोगिता तथा उसे कैमरे में कैद करने के विषय में जानकारी प्रदान की। इस दौरान सोशल मीडिया को लेकर विभाग प्रचार प्रमुख प्रशिक्षण पवन जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

जिला प्रचारक अतुल कुमार, रामपाल सिंह, योगेंद्र चौहान, वरुण सक्सेना, महेंद्र, सुनील मौर्य, पंकज, हिमांशु, शोभित, रवि शर्मा, अमन वशिष्ठ व तरनजीत सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी