आजम खां के मुकदमों में लापरवाही बरतने पर अब रामपुर में कोतवाल लाइन हाजिर, दारोगा निलंबित

आजम खां के मुकदमों में लापरवाही बरतने पर अब रामपुर में कोतवाल लाइन हाजिर दारोगा निलंबित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 06:03 AM (IST)
आजम खां के मुकदमों में लापरवाही बरतने पर अब रामपुर में कोतवाल लाइन हाजिर, दारोगा निलंबित
आजम खां के मुकदमों में लापरवाही बरतने पर अब रामपुर में कोतवाल लाइन हाजिर, दारोगा निलंबित

रामपुर : सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमों की विवेचना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने शहर कोतवाल राजकुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि कोतवाली में तैनात दारोगा इसरार अली को निलंबित कर दिया है। सांसद के खिलाफ शहर कोतवाली में यतीमखाना प्रकरण से जुड़े 12 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में सांसद पर यतीमखाना बस्ती के मकानों पर बुलडोजर चलवाने, पुलिस से लोगों को पिटवाने, लूटपाट कराने, रुपये, जेवर, भैंस चोरी, बकरी चोरी, गाय चोरी के आरोप लगे हैं। इन मुकदमों की विवेचना में लापरवाही सामने आई है। माना जा रहा है कि पुलिस की कमजोर विवेचना के चलते अभी तक दो मुकदमों में सांसद की जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है। इसी कारण शहर कोतवाल को लाइन हाजिर होना पड़ा, जबकि दारोगा इसरार अली को एक अन्य विवेचना में निलंबित किया गया है। मालूम हो कि आजम खां के मुकदमों में लापरवाही बरतने पर पूर्व एसपी संतोष कुमार सिंह पर गाज गिर चुकी है।

chat bot
आपका साथी