अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा

फड़ वालों से वसूली कर रहे ठेकेदार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:07 AM (IST)
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा

जागरण संवाददाता, टांडा : व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एसडीएम से मिलकर अपनी बात रखी। शनिवार को बैठक के बाद अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी पहले पालिका परिषद चौराहे पर एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे। कहा कि अतिक्रमण अभियान शुक्रवार को सुबह चार बजे के बजाय अगले दिन सुबह नौ बजे रखा जाए, ताकि व्यापारियों की मौजूदगी में तोड़फोड़ या अन्य कार्रवाई को अंजाम दिया जाए। व्यापारी को कोई परेशानी या दिक्कत का सामना न करना पड़े। काम में व्यापारी भी पूरा सहयोग करेंगे। व्यापारियों का कहना था कि नान वेंडिग जॉन में भी ठेकेदार मनमानी करते हुए फड़ वालों से वसूली कर रहे हैं, जिसके चलते अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। मैन चौराहे पर बने शॉपिग काम्पलेक्स के सामने नाले पर बना अतिक्रमण भी हटाया जाए। इस बीच व्यापारी ने सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल तथा सड़क किनारे रखे विद्युत ट्रांसफार्मर को हटवाने की मांग की। तय हुआ कि शुक्रवार के बजाय शनिवार को व्यापारियों, विद्युत कर्मियों तथा पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी आदि के साथ बैठक के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान का दिन तय किया जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल के हाजी अब्दलु समद, विनोद वर्मा, हाजी जलीस अहमद, राजकुमार सक्सेना, हाजी अजमत अली, हाजी अब्दुल रशीद, हाजी वसीम, मोहम्मद अकील, मुस्तकीम, मोहम्मद फईम, गौरव वर्मा, पिकू रुहेला, हाजी अब्दुल वहाब, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इकबाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी