संदिग्ध हालात में रामपुर निवासी युवक की मौत

कोरोना संक्रमित संदिग्ध रामपुर निवासी युवक की मौत की सूचना से पुलिस मौके पर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:06 PM (IST)
संदिग्ध हालात में रामपुर निवासी युवक की मौत
संदिग्ध हालात में रामपुर निवासी युवक की मौत

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना संक्रमित संदिग्ध रामपुर निवासी युवक की मौत की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। साथ ही कोरोना टेस्ट को सैंपल ले लिए गए हैं। मृतक के साथी को एहतियातन आइसोलेट किया जाएगा।

बलखेड़ा, खजूरिया जिला रामपुर निवासी 35 वर्षीय युवक किच्छा रोड स्थित एक कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह मेट्रोपोलिस सिटी निवासी अपने दोस्त के घर चला गया, जहा शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रुद्रपुर पहुंच गए। जहा शव देखकर उनमें कोहराम मच गया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कोरोना संदिग्ध युवक की मौत हो गई है। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय पुलिस कíमयों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान परिजनों ने युवक को काली पीलिया की शिकायत भी बताई। बाद में पुलिस ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संदिग्ध की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। पोस्टमार्टम से पहले मृतक का कोरोना टेस्ट होगा। इसके लिए सैंपल ले लिए गए हैं। साथ ही एहतियातन मृतक के दोस्त को भी आइसोलेट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी