Pulwama Terror Attack पर बोले आजम खां- ये तो होना ही था, इसके लिए मोदी हैं जिम्मेदार

आजम खां ने कहा कि देश की सभी जांच एजेंसियों से राजनीतिक काम लिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने आज अपने बयान से सभी को चौंका दिया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 12:03 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 01:02 PM (IST)
Pulwama Terror Attack पर बोले आजम खां- ये तो होना ही था, इसके लिए मोदी हैं जिम्मेदार
Pulwama Terror Attack पर बोले आजम खां- ये तो होना ही था, इसके लिए मोदी हैं जिम्मेदार

रामपुर, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि ये  तो होना ही था। मीडिया से बातचीत में आजम खान ने इस हमले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां तो विपक्षियों के पीछे पड़ी हैं, ऐसे में तो हमला होना ही था। उन्होंने इस हमले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए। 

आजम खां ने कहा, 'देश की सभी जांच एजेंसियों से राजनीतिक काम लिया जा रहा है। देश की सभी जांच एजेंसियों ने केवल ममता बनर्जी, रॉबर्ट वाड्रा और अखिलेश यादव पर ध्यान केंद्रित कर रखा है। सरकार की ओर उनको यह निर्देश है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हो गया है। जब जांच एजेंसियों से राजनीति का काम लेंगे तो बुरा होना तय है।'

उन्होंने कहा, 'देश के जवानों की शहादत के लिए दो ही लोग जिम्मेदार हैं। पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।' उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 

chat bot
आपका साथी