राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

रामपुर : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर मुजफ्फरनगर में हुए हमले के विरोध में किसानों ने थाना सिविल लाइन के सामने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:11 PM (IST)
राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन
राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रामपुर : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर मुजफ्फरनगर में हुए हमले के विरोध में किसानों ने थाना सिविल लाइन के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते किसानों ने हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर दंडित किए जाने की मांग की है।

संगठन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद कार्यकर्ताओं के साथ प्रयागराज में ¨चतन शिविर से वापस लौटे तो रेलवे स्टेशन पर ही उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता पर हमले की सूचना मिली। यह सुनते ही किसान आक्रोशित हो उठे। वे स्टेशन से सीधा थाना सिविल लाइन पहुंचे। यहां सब थाने के सामने स्थित नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठ गए और नारबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि संगठन हमेशा सच्चाई व किसानों के हितों के लिए लड़ाई लड़ता रहा है। कुछ लोगों को यह बात हमेशा अखरती रहती है। सच्चाई के दुश्मन हमेशा सच को दबाने का प्रयास करते हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता पर किए गए कायराना हमले की संगठन ¨नदा करता है। हमलावर किसी सूरत में बचना नहीं चाहिए। चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया तो किसान उग्र हो उठेंगे। विरोध स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर यातायात को जाम किया जाएगा। इस दौरान थाने के सामने कुछ देर के लिए जाम भी लगा। इस अवसर पर संगठन मंत्री होरी लाल, अजीत ¨सह, नीटू चौहान, दरयाव ¨सह यादव, होम ¨सह यादव, मोहम्मद तालिब, कृपाल ¨सह, सोनू चौहान, मेंहदी हसन, रामदास मौर्य, राम औतार, पूरन ¨सह चौहान, चेतन चौहान व नल ¨सह यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी