आइटीआइ से प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनें युवा: राज्यमंत्री

आइटीआइ से प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनें युवा राज्यमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 11:10 PM (IST)
आइटीआइ से प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनें युवा: राज्यमंत्री
आइटीआइ से प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनें युवा: राज्यमंत्री

जागरण संवाददाता, रामपुर : व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को विभिन्न ट्रेडों में प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण की स्थिति का जायजा लिया।

सबसे पहले उन्होंने अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति के विषय में प्रधानाचार्य एके मधुर से पूछताछ की। वहां बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज न होने को लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। निर्देश दिए कि तत्काल बायोमेट्रिक मशीन लगवाकर विभागीय निर्देशों के अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। इसके बाद उन्होंने वर्कशॉप एवं विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की। कहा कि वे जिस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उसमें प्रायोगिक एवं किताबी ज्ञान को गहनतापूर्वक प्राप्त करें। इसके साथ ही स्वरोजगार को विकसित करके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि यहां पर मिलने वाला प्रशिक्षण अपने आप में संपूर्ण होना चाहिए। प्रशिक्षण लेने के बाद भी यदि यहां से निकले लोगों के आगे रोजगार की कमी रही तो यह यहां के अध्यापकों एवं प्रशिक्षणार्थियों की नाकामी कही जाएगी। कहा जाएगा कि या तो उन्हें पढ़ाई ठीक से नहीं की या फिर उन्हें ठीक से प्रशिक्षण नहीं दिया गया। यदि नौकरी नहीं मिलती है तो यहां के प्रशिक्षण में वह साम‌र्थ्य होती है कि यहां से निकल कर युवा स्वावलंबी बन कर जीवन बिता सकते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर वे अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों को शिक्षा में गुणवत्ता लाने के निर्देश भी दिए। कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य करें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, मसवासी चेयरमैन हरिओम मौर्य, कपिल गुप्ता व फैसल मुमताज आदि रहे।

chat bot
आपका साथी