बिलों में गड़बड़ी की जांच को अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 11:44 PM (IST)
बिलों में गड़बड़ी की जांच को अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
बिलों में गड़बड़ी की जांच को अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

जासं, रामपुर : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। उसमें कहा है कि बिजली के बिलों में जानबूझ कर गड़बड़ी की जा रही है। विभागीय लोग ऐसा करके उपभोक्ताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं। बाद में बिल सही करने के नाम पर उनका आर्थिक शोषण किया जाता है। उसके बाद यदि शिकायत के लिए अधिकारी या अन्य स्टाफ को फोन करो तो कॉल ही रिसीव नहीं की जाती। इससे उपभोक्ताओं में रोष का माहौल है। जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव सोनी, महफूज हुसैन, सलविदर विराट, विजय अग्रवाल व अरविद गुप्ता के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी