पुरानी पेंशन बहाली को बनाई रणनीति

रामपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार द्वारा अब तक कोई निर्णय न लिए जाने पर रोष प्रकट किया गया। संघ के जिला सह संयोजक रवेंद्र गंगवार ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कमेटी गठित की गई थी, लेकिन उसके बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है। ऐसी स्थिति में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा एक बार फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इस क्रम में 21 जनवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने सबसे, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए एकजुट रहते हुए संघर्षशील बने रहने का आह्वान किया। इस दौरान तरुण पाण्डेय, सुरेश गंगवार, सत्यदेव गंगवार, नीरू शर्मा, अरुण तिवारी, ब्रजेश शर्मा व महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 08:18 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को बनाई रणनीति
पुरानी पेंशन बहाली को बनाई रणनीति

रामपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार द्वारा अब तक कोई निर्णय न लिए जाने पर रोष प्रकट किया गया। संघ के जिला सह संयोजक रवेंद्र गंगवार ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कमेटी गठित की गई थी, लेकिन उसके बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है। ऐसी स्थिति में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा एक बार फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इस क्रम में 21 जनवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने सबसे, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए एकजुट रहते हुए संघर्षशील बने रहने का आह्वान किया। इस दौरान तरुण पाण्डेय, सुरेश गंगवार, सत्यदेव गंगवार, नीरू शर्मा, अरुण तिवारी, ब्रजेश शर्मा व महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी