Move to Jagran APP

Gorakhpur News: एक शख्‍स की शिकायत पर विदेश भेजने वाली कंपनी के कार्यालय में पड़ा छापा, अंदर से मिली ऐसी चीज, देखकर सभी के उड़े होश

पुलिस कार्यालय पहुंचे एक युवक ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सिंघड़िया स्थित न्यू ग्लोबल कंपनी के संचालक ने उसे उज़्बेकिस्तान भेजा था। वहां पहुंचने पर पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। किसी तरह वह घर लौटा और रुपये मांगने पर संचालक धमकी दे रहा है। उसने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है। जांच में मामला सही पाया गया।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 16 May 2024 11:19 AM (IST)
Hero Image
पुलिस कार्यालय पहुंचे ठगी के शिकार युवक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। सिंघड़िया के आदर्शनगर में स्थित विदेश भेजने वाली कंपनी के कार्यालय पर बुधवार को एएसपी (प्रशिक्षु आइपीएस) आलोक भाटी ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ छापा डाला। तलाशी में 100 से अधिक पासपोर्ट, चार लाख से अधिक नकदी और कई दस्तावेज मिले जिसे कब्जे में लेकर एएसपी छानबीन कर रहे हैं। हिरासत में लिए गए संचालक को पूछताछ के बाद देर शाम छोड़ दिया गया।

सोमवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे एक युवक ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सिंघड़िया स्थित न्यू ग्लोबल कंपनी के संचालक ने उसे उज़्बेकिस्तान भेजा था। वहां पहुंचने पर पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। किसी तरह वह घर लौटा और रुपये मांगने पर संचालक धमकी दे रहा है। उसने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है।

इसे भी पढ़ें- इन दो दिग्‍गजों के बीच 33 साल से चल रही दुश्‍मनी, अब गठबंधन में हुए एक साथ, 'हाथ' मिला, 'दिल' नहीं

एसएसपी ने मामले की जांच एएसपी आलोक भाटी को सौंपी। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर बुधवार की दोपहर में क्राइम ब्रांच की टीम के साथ एएसपी ने न्यू ग्लोबल कंपनी के कार्यालय पर छापा डाला। तलाशी लेने पर आलमारी में रखे 100 से अधिक पासपोर्ट,चार लाख रुपये नकदी,इंटरव्यू व विदेश भेजने के संबंध में कई दस्तावेज मिले जिसे एएसपी ने कब्जे में ले लिया।

छापे के बाद मेडिकल हुआ बंद

छापे के दौरान न्यू ग्लोबल कंपनी में विदेश जाने के लिए आवेदन करने वालों का मेडिकल चल रहा था। एएसपी व क्राइम ब्रांच की टीम के पहुंचने पर मेडिकल करने वाले ताला बंद करके फरार हो गए। सिंघड़िया के गैस गोदाम गली में स्थित विदेश भेजने वाली अन्य कंपनी के कार्यालय भी ताला बंद हो गया।

इसे भी पढ़ें- रघुराज प्रताप उर्फ राजा भइया के रुख से मुश्‍किल में भाजपा, इन सीटों पर फंस सकता है पेंच

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे जा रहे पूर्वांचल के बेरोजगार

विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देने वाली कंपनी के संचालक पूर्वांचल के युवाओं से ठगी करते हैं।हर वर्ष पुलिस कार्यालय 100 से अधिक लोग ऐसी शिकायत लेकर पहुंचते हैं कि विदेश भेजने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की गई। कार्रवाई होने के बाद कंपनी बंद नहीं हुई। पिछले 10 वर्ष में सिघड़िया व उसके आसपास की कालोनी में ट्रेनिंग,इंटरव्यू व मेडिकल कराकर विदेश भेजने का दावा करने वाली कई कंपनियों का कार्यालय खुल गया।

स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई जानकारी

इस कार्रवाई में इंजीनियरिंग कालेज चौकी पुलिस को दूर रखा गया था। क्राइम ब्रांच के साथ पहुंचे एएसपी ने तीन घंटे तक छानबीन व जांच की।क्राइम ब्रांच के साथ सहयोग में गोलघर चौकी प्रभारी को बुलाया गया।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि पुलिस कार्यालय आए युवक ने बताया था कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी हुई है।सिंघड़िया स्थित कंपनी के कंपनी के कार्यालय से उसे उज्बेकिस्तान भेजा गया था।उसके अलावा कई और लोग भी है जो जिनके साथ ऐसी घटना हुई है।एएसपी मामले की जांच कर रहे हैं।बुधवार को तलाशी व जांच में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।गुरुवार तक स्थिति साफ हो जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।