Move to Jagran APP

Gorakhpur News: बहन की मदद से किया था किशोरी को अपहरण, सवालों के घेरे में कुशीनगर पुलिस, DIG करा रहे जांच

एएसपी/सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने कहा कि किशोरी के अपहरण करने वाले युवक और सहयोग करने वाली उसकी बहन को मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित को मेडिकल के लिए वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। सेवानिवृत्त रेलकर्मी के भूमिका की जांच कराई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 16 May 2024 10:57 AM (IST)
Hero Image
कैंट थाना पुलिस की गिरफ्त में किशोरी का अपहरण व छेड़खानी करने के आरोपित भाई-बहन। जागरण
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। कुशीनगर जिले की किशोरी से नाम बदलकर दोस्ती कर अपहरण करने का वाले राजन उर्फ मुकीन व उसकी बहन नेहा उर्फ मरजीना को कैंट थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि बहन की मदद से आरोपित ने तीन माह पहले किशोरी का अपहरण किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद भी तीन माह तक कार्रवाई न की वजह से कुशीनगर जिले की पुलिस सवालों के घेरे में है।विवेचना कर रहे सीओ व हाटा थाना प्रभारी के भूमिका की डीआइजी रेंज जांच करा रहे हैं।

किशोरी की मां ने तीन माह पहले हुई घटना की शिकायत हाटा थाना में फरियाद की थी। तहरीर के आधार पर अपहरण, पाक्सो एक्ट व दलित उत्पीड़न का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन काेई कार्रवाई नहीं की।

इसे भी पढ़ें- इन दो दिग्‍गजों के बीच 33 साल से चल रही दुश्‍मनी, अब गठबंधन में हुए एक साथ, 'हाथ' मिला, 'दिल' नहीं

इसके बाद पीड़िता की मां ने डीआइजी रेंज आनंद कुलकर्णी से गुहार लगाई। पूछने पर कुशीनगर पुलिस ने घटनास्थल गोरखपुर जिले का बताकर मुकदमा ट्रांसफर कर दिया। डीआइजी के निर्देश पर कैंट थाने में 11 मई को अपहरण, छेड़खानी, दलित उत्पीड़न व पाक्सो एक्ट का नया मुकदमा दर्ज हुआ।

इसकी जांच एएसपी/सीओ अंशिका वर्मा को मिली। सर्विलांस की मदद से मंगलवार को एएसपी ने झंगहा थानाक्षेत्र के कोना सोनबरसा गांव के रहने वाले राजन उर्फ मुकीन व उसकी बड़ी बहन नेहा उर्फ मरजीना को गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त कराया।

बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई है।दोपहर बाद आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। डीआइजी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि किशोरी अपहरण के मामले में तीन माह तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई इसकी जांच कराई जा रही है। लापरवाही करने वालों की जवाबदेही तय होगी।

इसे भी पढ़ें- रघुराज प्रताप उर्फ राजा भइया के रुख से मुश्‍किल में भाजपा, इन सीटों पर फंस सकता है पेंच

होटल में चौका-बर्तन करती है किशोरी की मां

कैंट थाना पुलिस को दिए तहरीर में किशोरी की मां ने लिखा है कि शहर के एक होटल में वह चौका-बर्तन का काम करती है।किराए पर कमरा लेकर कूड़ाघाट क्षेत्र में रहती है। उसकी बेटी बगल के एक स्कूल में पढ़ती है।महिला का आरोप है कि सेवानिवृत्त रेलकर्मी से नेहा की दोस्ती है जिसके वह अपने भाई के साथ रहती है।अपहरण की घटना में सेवानिवृत्त रेलकर्मी भी शामिल है।

दुष्कर्म के मुकदमे में जेल जा चुका है मुकीन

आजमगढ़ की रहने वाली युवती के हुए दुष्कर्म के मुकदमे में पुलिस ने राजन उर्फ मुकीन को जेल भेजा था।13 माह वह जेल में रहा है।गोरखपुर में पकड़े जाने के बाद परिवार के लोग उसे नाबालिग बताकर बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन कोई प्रमाण नहीं दे पाए।

एएसपी/सीओ- कैंट अंशिका वर्मा ने कहा कि किशोरी के अपहरण करने वाले युवक और सहयोग करने वाली उसकी बहन को मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित को मेडिकल के लिए वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। सेवानिवृत्त रेलकर्मी के भूमिका की जांच कराई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।